Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ : अल्पसंख्यक बुद्धिजीवियों के बीच बढ़ रही भाजपा की स्वीकार्यता डा गोपाल जी ठाकुर 

सबका साथ सबका विकास मोदी सरकार का मूल मंत्र — सांसद

दरभंगा : केंद्र की मोदी सरकार समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए संकल्पित है। राजद कांग्रेस जैसी पार्टियों के लिए केवल वोट बैंक के रूप में उपयोग में आनेवाला अल्पसंख्यक समाज भी अब इस यूज एंड थ्रो की राजनीति को समझने लगा है यही कारण है कि अब इस समाज के बुद्धिजीवियों के बीच भाजपा की स्वीकार्यता बढ़ने लगी है।
भाजपा के सांसद सह लोकसभा में पार्टी के सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने अपने आवासीय कार्यालय पर आए अल्पसंख्यक बुद्धिजीवियों के बीच कही।
इस क्रम में अल्पसंख्यक बुद्धिजीवियों ने सांसद डा ठाकुर को पार्टी का सचेतक बनाए जाने पर फूल गुलदस्ता से सम्मानित भी किया।
सांसद डा ठाकुर ने सबका साथ सबका विकास की अवधारणा को मोदी सरकार की प्रतिबद्धता बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जितनी योजनाएं चलाई जा रही उसमें समाज के सभी वर्गो के साथ अल्पसंख्यक समाज को भी योजनाओ का लाभ मिल रहा है चाहे वो आवास हो, मुफ्त राशन योजना हो, पोशाक और छात्रवृत्ति हो या अन्य योजनाएं हो।
संसद डा ठाकुर ने देश के पीएम श्री नरेन्द्र मोदी को अल्पसंखयक समाज का सच्चा हितैषी बताते हुए कहा कि तीन तलाक जैसी कुरीतियों को खत्म करके इस समाज के महिलाओं को नई आजादी दी वहीं सामंती अल्पसंख्यक माफियाओं के अवैध कब्जे से मुक्त कराकर वफ्फ बोर्ड की लाखों एकड़ जमीन को जरूरतमंद एवं गरीब अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए वफ्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को सदन में पेश किया ।
संसद डा ठाकुर ने अल्पसंख्यक समाज के युबाओ तथा बुधिजीबियो से आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया कि तुष्टिकरण की राजनीति करनेबाली पार्टियों को मुहतोड़ जवाब देकर मोदी सरकार को अपना व्यापक समर्थन दे और मोदी सरकार के सबका साथ सबका विकास की परिकल्पना को साकार करे।
संसद डा ठाकुर को सम्मानित करने वालो में किलाघाट मदरसा के प्रिंसिपल अशरफ रजा, मदर्स बहेरा के प्रिंसिपल मो शमीमुल्ला, डा एम ए रिजवी, मो जियाउर्रहमान मो राजाउल्लाह, सरवर आलम आदि मौजूद थे।

Exit mobile version