Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ : 27 सितंबर को रविंद्र नाथ सिंह चिंटू सिंह के नेतृत्व में आयुक्त के समक्ष पांच सूत्री मांगो को लेकर देंगे धरना

दरभंगा : लहेरियासराय स्थित धरनास्थल पर 27 सितंबर को समाजसेवी रविंद्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू सिंह ने अपनी पांच सूत्री मांगो को लेकर धरना दिया जाएगा।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया के अपराध, भ्रष्ट्राचार, सिपाही चयन पर्षद के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व डीजीपी, बिहार, संजीव सिंघल पर प्राथमिकी दर्ज करने सहित अन्य पांच सूत्री मांगो को लेकर आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा। श्री सिँह का कहना है के बिहार में सिपाही बहाली में पूर्व डीजीपी सह केन्द्रीय सिपाही भर्ती आयोग के अध्यक्ष, संजीव सिंघल के खिलाफ सिपाही बहाली में गड़बड़ी सहित अन्य मामले की जांच कराने को लेकर मैंने इससे पूर्व 3 अक्तूबर 2023 को मुख्यमंत्री,नीतीश कुमार को आवेदन दिया गया था। जिसके आलोक में आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा जाँच की गई। मामले में कई अभियुक्त गिरफ्तार किए गए लेकिन अभी तक पूर्व डीजीपी,संजीव सिंघल के संलिप्ता सामने आने के वावजूद अभी तक इन पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है। सिंघल के मामले की जांच सहित प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी एवं शिवाजीनगर अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी के द्वारा दलालों को रखकर अवैध पैसे की उगाही और भ्रष्ट्राचार में संलिप्त होकर गलत तरीके से जमीन दाखिल खारिज करने,निर्दोष लोगो को झूठा हत्या के मुकदमा में फसाने, जघन्य अपराध में फयान गायब करने वाले रोसरा के तत्कालीन थानाध्यक्ष के विरुद्ध कारवाई की मांग किया गया।

Exit mobile version