Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ : सीएम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छता और पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन

दरभंगा : आज दिनांक 21 सितम्बर 2024 को चन्द्रधारी मिथिला महाविद्यालय, दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छता और पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर मयंक श्रीवास्तव ने स्वच्छता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने शिक्षकों और छात्रों के बीच स्वच्छता संबंधी अपने विचार रखें। आज के स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य के साथ-साथ कॉलेज के एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अभिमन्यु कुमार और साथ में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने कॉलेज में साफ सफाई अभियान चलाया। इसके साथ ही कॉलेज में वृक्षारोपण भी किया गया। कॉलेज में साफ सफाई अभियान के दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अभिमन्यु कुमार ने छात्र और छात्राओं को स्वच्छता संबंधी जानकारी दी। स्वच्छता अभियान में कॉलेज के शिक्षकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें हिन्दी विभागाध्यक्ष अखिलेश राठौर, डा. आलोक राय, डॉ अखिलेश विभु, मुकेश रजक सहित सत्यम कुमार झा, रौशन कुमार, सुमेधा श्रीवास्तव, अंशु प्रिया, प्रणव कुमार और पूजा कुमारी आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डा. अभिमन्यु कुमार ने किया।

Exit mobile version