Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ : छात्रों की आवाज बुलंद करने के लिए बना बिहार स्टूडेंट यूनियन 

बिहार के सभी जिलों से कुल 72 अभ्यर्थी संस्थापक सदस्य के रूप मे शामिल हुए

डोमिसाइल सहित छात्रों से संबंधित मुद्दों के लिए आंदोलन के लिए बिहार स्टूडेंट यूनियन की स्थापना

पटना : छात्र हित मे आवाज बुलंद करने के लिए छात्रनेता दिलीप कुमार ने सोमवार को पटना के गांधी मैदान मे गांधी मूर्ति के पास छात्र- छात्राओं के साथ बिहार स्टूडेंट यूनियन नाम से छात्र संगठन की स्थापना किया। छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं मे पेपरलीक एवं धांधली-सेटिंग रोकने, फर्जीवाड़ा रोकने बिहार मे डोमिसाइल लागू करने, महिला आरक्षण का लाभ सिर्फ बिहार की बेटियों को देने, दिव्यांग आरक्षण का लाभ सिर्फ बिहार के अभ्यर्थियों को ही देने, शिक्षक भर्ती मे रिजल्ट से पहले काउंसिलिंग करवाने।


विश्वविद्यालयों मे सत्र नियमित करने सहित छात्र हित से संबंधित सभी मुद्दों को लेकर यह संगठन मजबूती से आवाज उठाएगा। बिहार के सभी जिला मे इस संगठन की ईकाई बनायी जाएगी। पूरे बिहार मे सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। प्रथम चरण मे पांच लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बिहार स्टूडेंट यूनियन की स्थापना के मौके पर प्रियंका पटेल, पटना हाईकोर्ट की वकील रुबी कुमारी, नाज, अंजना कुमारी, रूना, डॉली, मोनिका, दीपक पांडे, रौशन, राजेश, रवि, संतोष, सुमित, आदित्य, राजकुमार, मो. परवेज आलम, अंकित, विकास, अमरदीप, धीरज, नवीन, विशाल, सुजीत सहित बिहार के सभी जिलों से कुल 72 अभ्यर्थी संस्थापक सदस्य के रूप मे शामिल हुए।

Exit mobile version