Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ : क्रीड़ा एवं स्वास्थ्य मंच,कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा वॅाली बॅाल चयन प्रतियोगिता का आयोजन 

दरभंगा : शिक्षा-शास्त्र परिसर में आज दि.12 दिसम्बर, 2024 को शिक्षा-शास्त्र विभाग के छात्रों के बीच वॉली बॉल चयन प्रतियोगिता का आयोजन क्रीड़ा एवं स्वास्थ्य मंच के तत्वावधान में किया गया । प्रतियोगिता की सुरूआत करते हुए शिक्षा-शास्त्र के निदेशक डॉ घनश्याम मिश्र ने कहा कि खेल को हमें खेल भावना से खेलना चाहिए । खेल में प्रतिस्पर्धा के साथ टीम भावना का भी विकास होता है ।इससे छात्रों बीच में सौहार्दपूर्ण वातावरण पैदा होता है ।

इस अवसर पर खेल निदेशक डॉ सुधीर कुमार झा ने कहा कि खेल के माध्यम से हमारे बीच शारीरिक गतिविधियों के साथ प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता में भी वृद्धि होती है । उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से दो उद्देश्यों की पूर्ति होती है ।मनोरंजन एवं स्वास्थ्य ।जहाँ प्रतिभागियों एवं दर्शकों को खेल के माध्यम से मनोरंजन प्राप्त होता है वहीं शारीरिक गतिविधि करने से स्वस्थ,प्रसन्न,टीम वर्क से काम करने की प्रवृत्ति में बढ़ोतरी होती है ।इस अवसर पर डॉ प्रीति रानी,डॉ रामानन्द झा, गोपाल कुमार,संजीब झा , करीब शिक्षा शास्त्र के पाँच दर्जन छात्र तथा क्रीड़ा मंच के संयोजक  पवन सहनी,मंच के सचिव विवेक कुमार,नीतु कुमारी,कुन्दन कुमार एवं अक्षय कुमार ,आदि उपस्थित थे ।

Exit mobile version