Darbhanga मिथिलावासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए उत्साहित, ऐतिहासिक होगी जनसभा – नीतिन नवीन
बिहार के अब तक की सबसे बड़ी सभा होगी मिथिला में – संजय सरावगी
प्रधानमंत्री जी का पुनः दरभंगा आना संपूर्ण मिथिलावासी के लिए गौरव की बात – सांसद गोपाल जी ठाकुर
दरभंगा : 24 अप्रैल को दरभंगा जिला भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रो० आदित्य नारायण चौधरी मन्ना के अध्यक्षता में दरभंगा पश्चिमी के जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों, मंडल प्रभारियों एवं संयोजक के साथ बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री भीखुभाई दलसानिया ने आगामी 24 अप्रैल को विदेश्वर स्थान, मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की विशाल जनसभा को लेकर तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में इस कार्यक्रम के निमित्त बने विभिन्न विभाग एवं प्रकल्पों के सभी कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने कार्यक्रम की सफलता को लेकर योजना बनाई गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने कहा कि संपूर्ण मिथिला पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष नजर है, प्रधानमंत्री बिहार की आमजन खासकर मिथिला क्षेत्र के लोगों की सदैव चिंता करते हैं। पंचायती राज दिवस के अवसर पर उनका यह मिथिला दौरा ऐतिहासिक होगा। उन्होंने सभी पार्टी पदाधिकारियों से समाज के अंतिम पंक्ति तक संपर्क स्थापित कर आमजन को आमंत्रण पत्र प्रदान करने एवं अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
बैठक को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि यह मिथिला के लिए सौभाग्य की बात है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मिथिला की धरती पर पधार रहे हैं। उन्होंने जनसभा को ऐतिहासिक बनाने हेतु संगठनात्मक समन्वय एवं जनसंपर्क अभियान को और तीव्र गति देने पर बल दिया। उन्होंने कहा की इस जनसभा में पूरे दरभंगा जिले से लाखों कार्यकर्ता एवं पंचायती राज के प्रतिनिधि मुखिया सरपंच पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य एवं सहकारिता से जुड़े लोग भाग लेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर संपूर्ण दरभंगा के लोग उत्साहित हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार ने दरभंगा सहित संपूर्ण मिथिला के लिए अनेकों सौगातें दी है एवं आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से एक बार मिथिला वीडियो को सौगात देने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम में सेवा बस्ती से जुड़े लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा में पुर बहादुरपुर विधानसभा से हजारों कार्यकर्ता जाएंगे। मछुआरा समाज के लोगों लोगों में प्रधानमंत्री के आगमन के प्रति गजब का उत्साह देखा जा रहा है।
बैठक को संबोधित करते हुए दरभंगा के सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का दरभंगा के प्रति गहरा लगाव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का कम समय में ही दुबारा दरभंगा आगमन होना हम सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने संपूर्ण मिथिला खासकर दरभंगा के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं जिसके लिए संपूर्ण मिथिला वासी प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करती है। दरभंगा में एम्स का निर्माण हो, दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दर्जा देने की बात हो, कोसी महासेतु पर पुल निर्माण करने की बात हो ऐसे कयी महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज दरभंगा में हो रहा है।
बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि पूरे दरभंगा जिले से हजारों की संख्या में महिलाएं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हाल में ही संसद में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण संबंधी विधेयक को मंजूरी दी है, जो स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि हमारी महिला कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को प्रधानमंत्री के जनसभा में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र दे रही है।
बैठक में हायाघाट के विधायक डॉ रामचंद्र प्रसाद,प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल, प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम सिंह,पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी, मीना झा,जिला महामंत्री सुजीत मल्लिक,विजय चौधरी, संतोष पोद्दार, जिला उपाध्यक्ष राजू तिवारी ,सुनील चौधरी , अभयानंद झा,राजेश रंजन, सोनी पूर्व, संगीता साह विकास रजक, श्रवण कुमार मिश्रा, जिला मंत्री वीरेंद्र महासेठ राहुल पासवान रानी झा मनीष मिश्रा मीरा मेहता, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी ,ओम प्रकाश सिंह ,सुंदरलाल चौधरी, भद्रकांत चौधरी गुलशन,जिला प्रवक्ता मदन कुमार यादव ,रजनीश झा ,शिलानाथ प्रसाद,चंदन सिंह, राजेश चौधरी ,प्रदीप मंडल, विनोद सिंह यादव सहित सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी उपस्थित थे।