इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल का पीजी एथलेटिक्स बना ओवर आल चैंपियन, जबकि सीएम कॉलेज, दरभंगा रहा उपविजेता
सिटीजन न्यूज़ : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के पीजी एथलेटिक्स एवं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम डब्ल्यूआईटी के संयुक्त तत्त्वावधान में 10 से 13 जनवरी के बीच विश्वविद्यालय मुख्यालय में आयोजित इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल प्रतियोगिता 2025-26 “अनंतनाद” का समापन समारोह 13 जनवरी, 2026 को जुबिली हॉल में आयोजित किया गया। कुलानुशासक प्रो विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ समरेन्द्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो दिलीप कुमार चौधरी, वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो हरे कृष्ण सिंह, ललित कला संकायाध्यक्ष प्रो लावण्य कीर्ति सिंह ‘काव्या’, सिंडिकेट सदस्य डॉ बैजनाथ चौधरी ‘बैजू’ एवं मीणा झा, एमएलएसएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शंभू कुमार यादव, डब्ल्यूआईटी निदेशक प्रो अजय नाथ झा, खेल पदाधिकारी प्रो अमृत कुमार झा, आयोजन सचिव डॉ प्रियंका राय, एमएमटीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ उदय कान्त मिश्र, एनएसएस समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया, संस्कृत विभागाध्यक्ष डा कृष्णकांत झा, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ शिवानंद झा, डॉ नीतू कुमारी, डॉ ममता स्नेही, डॉ सुनीता कुमारी, सहभागी कॉलेज के टोली प्रबंधकों के साथ ही प्रतिभागी छात्र-छात्राएं एवं संगत कलाकारों तथा आयोजन के सहयोगियों सहित 150 से भी अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के पीजी एथलेटिक्स को सर्वाधिक 124 अंक के साथ चैंपियन घोषित किया गया, जबकि सीएम कॉलेज दरभंगा को 82 अंकों के साथ उपविजेता। मनीष राज एवं सुमित कुमार झा के संचालन में आयोजित समारोह में अतिथियों का स्वागत पाग, चादर, बुके एवं मोमेंटो से किया गया।
प्रोफेसर समरेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रतिभागियों को बधाई एवं आशीर्वाद देते हुए कहा कि यूथ फेस्टिवल के आयोजन से छात्र-छात्राओं का शारीरिक एवं मानसिक उत्थान होता है। आज कलाकारों एवं खिलाड़ियों को सरकार नौकरियां भी दे रही हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि वे आगे भी अपनी तैयारी जारी रखें, ताकि यूथ फेस्टिवल के जोनल एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में जाकर अपने परिवार तथा विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर सकें और अपने जीवन में सफलताएं भी प्राप्त कर सकें। डॉ बैजनाथ चौधरी ‘बैजू’ ने विश्वविद्यालय एवं यूथ फेस्टिवल प्रतियोगिता के इतिहास एवं महत्त्व को विस्तार से बताते हुए इस आयोजन की सफलतापूर्वक हेतु आयोजन एवं विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी। मीना झा ने कहा कि यूथ फेस्टिवल के द्वारा जो युवा कुंभ का आयोजन विश्वविद्यालय में किया गया, उससे मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने समारोह में बुलाने के लिए आयोजकों को धन्यवाद देते हुए युवाओं से खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।
प्रो दिलीप चौधरी ने कहा कि हमारा देश युवाओं का है। युवा हमारे राज्य एवं देश के लिए बड़ी शक्ति है। उनके बिना देश का उत्थान संभव नहीं है। उन्होंने आनंदित मन से युवाओं को पढ़ाई के साथ ही खेल में भी आगे बढ़ाने पर बल देते हुए कहा कि सरकार नौकरियों में भी खिलाड़ियों एवं कलाकारों को आरक्षण दे रही है। प्रो लावण्य कीर्ति सिंह ‘काव्या’ ने कहा कि इस “अनंतनाद” में प्रतिभागियों की प्रस्तुति बहुत ही अच्छी रही। यदि छात्र अपने परफॉर्मेंस के लिए निरंतर इसी तरह लग रहे तो बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर सकते हैं। अमित कुमार झा ने कहा कि इस आयोजन से अनेक नई प्रतिभाएं सामने आयी हैं। इन प्रतिभागियों के साथ शीघ्र ही जोनल यूथ फेस्टिवल के लिए हम लोग तैयारी प्रारंभ कर देंगे। अध्यक्षीय संबोधन में कुलानुशासक प्रो विजय कुमार यादव ने कहा कि भारत में करीब 53% आबादी युवाओं की है, जिनपर देश का भविष्य निर्भर है। आज खेल के माध्यम से छात्र विश्व स्तर पर प्रतिष्ठा प्राप्त कर रहे हैं।
अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो अजय नाथ झा ने कहा कि आज के तनाव युक्त युग में इन आयोजनों से सुकून मिलता है। जो सही मेहनत करते हैं, वे कभी पीछे नहीं रहते। उन्होंने छात्रों से कहा कि परिश्रम का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। धनबाद ज्ञापन करते हुए आयोजन सचिव डॉ प्रियंका राय ने”अनंतनाग” आयोजन के कार्यक्रमों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि कलाकार कभी भी अहंकारी नहीं हो सकते हैं। हम सब अपने गुरु एवं कला के सामने झुकते हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में सब लोगों ने अपना बेहतरीन सहयोग किया है, फिर भी यदि कोई कमी रह गई हो तो जरूर बताएंगे। इस समारोह में सीएम कॉलेज, सीएम साइंस कॉलेज, केएस कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, एमके कॉलेज, लहेरियासराय, मिल्लत कॉलेज, पीजी एथलेटिक्स, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम डब्ल्यूआईटी, सब डिविजनल डिग्री कॉलेज, बेनीपुर, वीमेन्स कॉलेज, समस्तीपुर, बीआरबी कॉलेज, आरएनएआर कॉलेज, समस्तीपुर, आरबी कॉलेज, दलसिंहसराय, जीडी कॉलेज, बेगूसराय, आरके कॉलेज, मधुबनी आदि के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
संपूर्ण आयोजन 5 केटेगरियों में आयोजित किए गए, जिनमें कुल 28 इवेंट हुए। इन कैटिगरियों में म्यूजिक, डांस, तथा लिटरेरी में विश्वविद्यालय के पीजी एथलेटिक्स विभाग चैंपियन रहा, जबकि फाइन आर्ट में एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा तथा थिएटर केटेगरी में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम डब्ल्यूआईटी को चैंपियन घोषित किया गया। वहीं पीजी एथलेटिक्स ओवरऑल चैंपियन तथा सीएम कॉलेज, दरभंगा उपविजेता घोषित किया गया, जबकि एमएलएसएम कॉलेज 73 अंकों के साथ तृतीय स्थान, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम डब्ल्यूआईटी 50 अंकों के साथ चतुर्थ स्थान तथा विमेंस कॉलेज, समस्तीपुर 22 अंकों के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया। इनके टोली प्रबंधकों एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजन स्थान प्रदान करने के लिए जुबिली हॉल, जंतु विज्ञान विभाग तथा भौतिक विभाग के अध्यक्षों, आयोजन समिति के सदस्यों, तकनीकी सहयोगियों, कोऑर्डिनेटर आदि को भी सम्मानित किया गया।

