Patna News संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय झा के अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित
बिहार : पटना रविवार को 2 स्ट्रैंड रोड स्थित बिहार सरकार में उद्योग मंत्री दिलीप जयसवाल के सरकारी आवास पर अखिल विप्र कल्याणम् द्वारा आयोजित “मकर संक्रांति उत्सव एवं संस्कृत संस्कृति–संस्कार समागम” कार्यक्रम आयोजित। इस अवसर पर पूजा-अनुष्ठान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुई।

दीप प्रज्वलन कर मंत्री दिलीप जयसवाल एवं आयोजक संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय झा एवं मुख्य अतिथिगण ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। अतिथिगणों द्वारा उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सनातन परंपराओं, संस्कृत संस्कृति और सामाजिक संस्कारों के संरक्षण व संवर्धन पर अपने विचार साझा किए। ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत को सशक्त करने के साथ समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

आयोजक सह संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय झा ने कहा कार्यक्रम में सामाजिक एकता, परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों से ओत–प्रोत वातावरण देखने को मिला। ऐसे आयोजन हमारी समृद्ध भारतीय संस्कृति को सुदृढ़ करने के साथ समाज में सौहार्द और समरसता का संदेश देते हैं।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री गृहमंत्री सम्राट चौधरी , उपमुख्यमंत्री भू राजस्व मंत्री विजय सिन्हा , जद(यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी , कार्यक्रम आयोजक संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय झा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।