CITIZEN AWAZ : दरभंगा वसंत पंचमी महोत्सव 2026 का शुभारंभ

दरभंगा : कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी, लहेरियासराय में आयोजित तीन दिवसीय वसंत पंचमी महोत्सव 2026 का भव्य शुभारंभ आज किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) राकेश कुमार, उप निदेशक, जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद तथा जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चंदन कुमार के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

उद्घाटन अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने वसंत पंचमी के सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं कलात्मक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व ज्ञान, कला और सृजनात्मकता का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से स्थानीय कलाकारों को मंच मिलने के साथ-साथ पारंपरिक कला-संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन को भी बल मिलता है।

इस अवसर पर महोत्सव के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय टेराकोटा कार्यशाला एवं रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागी भी उपस्थित रहे।
कार्यशाला में प्रतिभागियों को पारंपरिक टेराकोटा कला की बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है, वहीं रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से लोक-कलाओं और सृजनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान कला-प्रेमियों, विद्यार्थियों, स्थानीय कलाकारों एवं गणमान्य नागरिकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।
आयोजन स्थल को वसंत पंचमी की थीम के अनुरूप आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जिससे पूरे वातावरण में उत्सव और उल्लास का भाव परिलक्षित हो रहा है।
तीन दिवसीय इस महोत्सव के अंतर्गत आगामी दिनों में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ,कला प्रदर्शनियाँ एवं कार्यशालाएँ आयोजित की जाएँगी, जिनका उद्देश्य जन-सामान्य को कला एवं संस्कृति से जोड़ना तथा युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना है।
जिला प्रशासन एवं कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रमों का आनंद लें और स्थानीय कला-संस्कृति को बढ़ावा दें।

Leave a Comment