प्राचार्य प्रो. संदीप तिवारी ने किया रक्तदान, 20 यूनिट रक्त एकत्र, सैकड़ों छात्रों एवं शिक्षकों ने करवाई स्वास्थ्य जांच
दरभंगा : रेड क्रॉस डे के पावन अवसर पर दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DCE) में एक दिवसीय रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह शिविर भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, दरभंगा, स्वामी विवेकानंद कैंसर अस्पताल, और DCE दरभंगा के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 11 बजे दीप प्रज्वलन कर मंगलाचरण के साथ हुई। मंच का संचालन भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों को मचासीन कर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि के रूप में दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ संदीप तिवारी थे उन्होंने सभी विद्यार्थियों को रेड क्रॉस दिवस पर बधाई देते हुए रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच करवाने की अपील कर उनका मनोबल बढ़ाया । वक्ता के रूप में तरुण मिश्र ने रेड क्रॉस के संस्थापक हेनरी दुनंत के बारे में बात कर और रेड क्रॉस की गतिविधियों की जानकारी छात्रों को दिए उन्होंने बताया की किस तरह से एक रेड क्रॉस ही ऐसी संस्था है जो हमेशा आपदा में खड़ी रहती है। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी दरभंगा के वाइस चेयरमैन डॉक्टर बी बी शाही ने भी रेड क्रॉस के महत्व को छात्रों के बीच शेयर किया । उन्होंने छात्रों से रक्तदान करने की भी अपील की एवं उन्होंने बताया कि एक रक्त यूनिट दान कर तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है इसलिए सभी को रक्तदान करनी चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक राजकुमार पासवान ने छात्रों को पौधे लगाने की गुड रहस्य को बताया और पर्यावरण को कैसे संरक्षण किया जाए उसके बारे में भी जानकारी दी ।जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि आप जो भी प्लास्टिक या रेपर फेंकते हैं तो उसे बाहर न फेंके उसे एक पानी पीने वाली बोतल में जमा कर उसे मुझे दे और ईनाम पाए । जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा और इसे रीसाइकल भी किया जाता हैं। रेड क्रॉस दरभंगा के राज्य प्रतिनिधि डॉ राम बाबू खेतान ने सभी छात्रों को रेड क्रॉस दिवस की बधाई दी एवं उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। अंत में सभी पदाधिकारी गण ने मिलकर हेनरी दुनंत के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दिया ।शिविर में कुल 20 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। DCE के प्राचार्य प्रो. संदीप तिवारी ने स्वयं रक्तदान कर सभी छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मियों को सेवा और सामाजिक दायित्व की प्रेरणा दी।
इसके साथ ही, कॉलेज परिसर में उपस्थित सैकड़ों छात्रों, शिक्षकों और कर्मियों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच में भाग लिया। विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन व अन्य सामान्य जांच की गई तथा आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श भी प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य आशीष सराफ ,प्रकाश रंजन सिंह, उज्ज्वल कुमार, डॉ लता खेतान, प्रभात कुमार, डॉ अमरेंद्र नारायण सिंह, रवि शंकर जी मौजूद थे ।
DCE दरभंगा हमेशा से ही तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने में अग्रणी रहा है। कॉलेज द्वारा पूर्व में भी महिला सशक्तिकरण, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, नवाचार व स्वास्थ्य से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. तिवारी ने कहा, “रक्तदान सिर्फ एक दान नहीं, यह जीवनदान है। समाज को स्वस्थ एवं जागरूक बनाने में युवाओं की भूमिका अहम है।”