Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ : जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने स्लम एरिया के बच्चों एवं गरीब व लाचार महिलाओं के बीच स्कूल बैग व साड़ियों का किया वितरण

दरभंगा : 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने स्लम एरिया के बच्चों एवं गरीब व लाचार महिलाओं के बीच स्कूल बैग व साड़ियों का वितरण किया।

 

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि बच्चों को संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को कोशिश करनी चाहिए कि हर बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सके।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने कहा कि जिले के स्लम एरिया से चयनित निर्धन व शिक्षा से वंचित बच्चों का नामांकन नजदीकी विद्यालयों में कराया गया है तथा इनके पठन पाठन की देख-रेख समय समय पर किया जाता है।
उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार निर्धन एवं वंचितों के सहयोग के लिए कार्य करता है। इसी संदर्भ में आज माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा झंडोत्तोलन के पश्चात स्कूल बैग एवं साड़ियों का वितरण किया गया है।
मौके पर सभी न्यायिक अधिकारी,अधिवक्ता संघ के सदस्यगण आदि मौजूद थे।

 

Exit mobile version