Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ: एग्ज़िट पोल में एनडीए 360+ के साथ तीसरी बार सरकार बना रही

एनडीए को 400+ सीटों का अनुमान न्यूज़ फॉर टुडेज़ चाणक्य की एग्ज़िट पोल का अनुमान

एग्ज़िट पोल में एनडीए 360+ के साथ तीसरी बार सरकार बना रही

दिल्ली : विभिन्न एग्ज़िट पोल के आंकड़े में एनडीए साफतौर पर सरकार बनाती दिख रही है। एबीपी सीवोटर के एग्ज़िट पोल के अनुमानों में NDA को 353-383 मिल रही है इंडिया गठबंधन को 152-182 सीटें मिल रही एवं अन्य 4 -12 सीटें। न्यूज़ फॉर टुडेज़ चाणक्य ने एनडीए 400 से अधिक सीटों का अनुमान है वहीं । वहीं बीजेपी को अकेले 335 से अधिक सीटें मिल सकती है कांग्रेस को 50+ और इंडिया गठबंधन को 107+
। इंडिया टीवी की एग्ज़िट पोल में एनडीए को 371-401 और कांग्रेस को 109-139 सीटें अन्य 28-38 सीट मिल सकती। रिपब्लिक टीवी एग्ज़िट पोल में एनडीए 359 इंडिया 151 एवं अन्य को 15 सीटें मिल रही। इंडिया न्यूज़ एग्ज़िट पोल 371 सीटें और इंडिया को 125 सीटें मिलने का आकलन है एवं अन्य को 47 सीटें मिल सकती है। पोल में बीजेपी को अकेले 315 सीटें कांग्रेस 60 सीटें टीएमसी 19 सीटें आम आदमी पार्टी 10 समाजवादी 5 सीटें एनसीपी और और शिवसेना शिंदे गुट को 8 सीटें मिलने का अनुमान है। जन की बात एग्ज़िट पोल के अनुसार एनडीए को 327 पर और कांग्रेस को 52 सीटें मिल सकती है। लोकसभा आम चुनाव का नतीज़े
4 जून को आएगा तभी साफ हो पाएगा की किसकी भविष्वाणी कितनी सटीक है।

Exit mobile version