राजीव सिंह : संवाददाता दी बधाई सांसद डा.अशोक यादव व विधायक डा.मुरारी मोहन झा ने
दरभंगा सिंहवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी मिहिर राज ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के ऑल इंडिया रैंक 5177 प्राप्त करने के साथ 690 अंक प्राप्त कर गांव के साथ
इलाके का सम्मान बढ़ाया है। कैटेगरी रैंक 511 मिलने की सूचना के बाद छात्र मिहिर राज व उनके पिता अधिवक्ता संजय कुमार मिश्रा माता शिक्षिका सर्वमंगला कुमारी व दादा पूर्व प्रधानचार्य घुरन मिश्र,चाचा कृषि समन्वयक मुरारी मोहन मिश्र ने छात्र को माल्यार्पण कर मिठाई खिलाया है।इस बीच शुभकामना वालों का तांता लगा रहा। दरभंगा पब्लिक प्लस टू उच्च विद्यालय से इंटर की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर छात्र मिहिर राज ने नीट की तैयारी घर से ही प्रारंभ कर अपने स्वजनों के साथ विशेष कर दादाजी के सपनो को साकार किया है।मिहिर ने बताया कि मुझे शिक्षा का संस्कार अपने अधिवक्ता पिता, शिक्षिका मां व चाचा से बाल्यकाल से मिलता रहा है।माता सरस्वती की असीम कृपा से शैक्षणिक गतिविधि अपने घर में प्रारंभिक काल से होने के कारण यह सफलता मिली है।छात्र ने कहा मंजिल की ऊंची उङान तय करने के लिए निश्चित लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए। शहरी चमक धमक को त्याग कर गांव में भी तैयारी किये जाने से सफलता उसके कदम चुमेगी। नियमित साधना करना सर्वोपरि है।आगे मै कुशल डाक्टर बन कर समाज व गांव की सेवा करूंगा।मेरी इच्छा है कि पटना एम्स में नामांकन करारकर चिकित्सक सेवा प्रदान कर सकूं।मौके पर डा.मगनू मिश्र, विवेक कुमार मिश्र, गौतम मिश्र, शिशिर राज,ने प्रसन्नता कर सफल होने पर शूभकामाए दी।सांसद डा.अशोक यादव व विधायक डा.मुरारी मोहन झा ने बधाई दी।