CITIZEN AWAZ : मारवाड़ी महाविद्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस पर किया गया ध्वजारोहण

Marwari College : 77वें गणतंत्र-दिवस के पावन अवसर पर मारवाड़ी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो.लक्ष्मण प्रसाद जायसवाल ने ध्वजारोहण उपरांत उपस्थित शिक्षकवृंद, प्रयोग-प्रदर्शकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को बधाई तथा शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे लंबा और लचीला संविधान है। हमारा संविधान 26 नवंबर सन् 1949 को पारित होने के उपरांत 26 जनवरी सन् 1950 से प्रभावी हुआ और भारत एक संपूर्ण-प्रभुत्व-संपन्न लोकतंत्रात्मक-गणराज्य घोषित हुआ।

 

उन्होंने आगे बताया कि सन् 1929 ई. में हमारे देशभक्त नौजवानों ने यह प्रतिज्ञा ली थी कि जब तक हम पूर्ण स्वराज प्राप्त नहीं कर लेंगे तब तक शांति से नहीं बैठेंगे। इस प्रतिज्ञा को हासिल करने के लिए न जाने कितने वीरों ने मातृभूमि और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की आन-बान-शान के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। ऐसे ही बलिदानों के बल पर हम आज आजादी का जश्न मना पा रहे है, हमें उन देशभक्त वीरों को कभी विस्मृत नहीं करना चाहिए। महिलाओं की स्थिति को लेकर प्रधानाचार्य महोदय ने कहा कि आज महिलाएँ प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति कर रही हैं, फिर भी दूर-दराज़ के क्षेत्रों में आज भी महिलाओं की स्थिति पर ध्यान देने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की आवश्यकता है। राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की पंक्तियों ‘‘जो भरा नहीं है भावों से, बहती जिसमें रसधार नहीं, हृदय नहीं वह पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं’’ से प्रधानाचार्य महोदय ने अपने भाषण को समाप्त किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के बर्सर डॉ. अनुरुद्ध सिंह, पूर्व-बर्सर डॉ. अवधेश प्रसाद यादव, वरीय शिक्षक डॉ. सी.पी. साहू, डॉ. सुभाष कुमार सुमन, डॉ. अमित सिंह, डॉ. संजय कुमार, डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. गजेंद्र भारद्वाज, डॉ. शकील अख्तर, डॉ. प्रिया नंदन, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. चंदन भारद्वाज, डॉ.गुरुदेव शिल्पी, डॉ. शैलजा, डॉ. बी.डी. मोची, डॉ. सुषमा भारती, डॉ. अभय कुमार पाठक, डॉ. श्यामानंद चौधरी, डॉ. अनीता रॉय, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. फ़ारुख़ आज़़म, डॉ. रवि कुमार राम, डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. मुश्ताक, डॉ. ए.बी. वर्मा, डॉ. संजय दास, अनीता सिन्हा, डॉ. अमरेंद्र झा, कार्यालय प्रमुख विजय कुमार तथा लेखापाल आनंद शंकर, सौरभ सुमन आदि सहित छात्र छात्राएँ उपस्थित थे।

Leave a Comment