पटना : राजा बाजार स्थित साईं बाबा मंदिर में 16वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आज भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। दो दिवसीय आयोजन को लेकर मंदिर परिसर एवं आसपास का क्षेत्र सजाया गया है। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
आयोजन समिति के अनुसार आज प्रातः 4:50 बजे साईं बाबा की काकड़ आरती के साथ धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई । इसके पश्चात पावन स्नान, चरण पादुका पूजा तथा शिरडी की तर्ज पर सत्य नारायण पूजा संपन्न कराई गई । प्रातः 7 बजे अबोध बालक द्वारा 16वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर केक कटिंग कार्यक्रम आयोजित किया गई ।
दोपहर 12 बजे मध्याह्न आरती के पश्चात दोपहर 12:30 बजे से शाम 6 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शाम में माता जी की आरती, साईं बाबा की संध्या आरती तथा भजन-कीर्तन का आयोजन होगा। रात्रि 9 बजे शेज आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
आयोजन समिति के सेक्रेटरी अरविंद कुमार ने बताया कि साईं बाबा का संदेश सेवा, करुणा और मानवता का है। उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव का उद्देश्य समाज में आपसी प्रेम और सद्भाव को मजबूत करना है।
ट्रस्टी कुमार राहुल ने कहा कि साईं बाबा का जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही समाज में शांति और भाईचारा कायम रह सकता है।
उपाध्यक्ष मीता देवी ने कहा कि साईं बाबा ने सदैव नारी शक्ति को सम्मान और आत्मबल का संदेश दिया है। आयोजन में श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।
वहीं कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि भंडारे एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
आयोजन समिति ने बताया कि सुरक्षा, साफ-सफाई एवं यातायात व्यवस्था के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है। साईं बाबा एक सच्चे गुरु हैं। गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं है।