Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ : जन सुराज की प्रथम जिला स्तरीय बैठक आयोजित

दरभंगा : लोक सभा चुनाव के बाद जन सुराज का प्रथम जिला स्तरीय बैठक बहादुरपुर प्रखंड के रामभद्रपुर में आयोजित हुआ जिसमें जन सुराज के जिला से लेकर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बैठक का शुरुआत आगत पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के स्वागत के साथ हुई। स्वागत कार्यक्रम उपरांत जिला सभापति सुरेंद्र मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर राजनीति करने वाला नेता असली नेता होता है। जन सुराज पंचायत स्तर पर राजनीति करने के लिए सही सोच के लोगों को बेहतर बिहार बनाने के लिए तैयार कर रही है।

जिला अध्यक्ष बिल्टू सहनी ने कहा कि जन सुराज के संस्थापक आदरणीय प्रशांत किशोर के द्वारा शुरू किया गया अभियान बिहार को बदलने के लिए तैयार है. इस अभियान के तहत प्रत्येक प्रखंड में कैंप आयोजित होगा जिसके माध्यम से स्थानीय युवाओ को प्रशिक्षित करने की व्यवस्था होगी. हमारा अभियान आगामी विधान सभा चुनाव में जन सुराज की सरकार बनाना है.
जिला युवा अध्यक्ष मुमताज अंसारी ने कहा कि जिस तरह से महात्मा गांधी ने विदेश से शिक्षा लेकर बिहार के पावन धरती से देश को स्वराज देने का मुहिम शुरू किया उसी प्रकार आदरणीय प्रशांत किशोर गांधी आश्रम भीतहरवा से पदयात्रा शुरू कर बिहार मे जनता का राज जन सुराज स्थापित करने के लिए संकल्पित है.

जिला संयोजक हबीबुल्लाह हाशमी ने कहा कि प्रशांत किशोर जी नीति के सामने सभी विरोधी ताकत को नतमस्तक होना पड़ता है जिसका नतीजा आपके सामने है. दरभंगा जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव में जन सुराज का सोच और प्रशांत किशोर की नीति से सीता देवी अध्यक्ष बनी. संगठन के मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि गाँव से लेकर जिला स्तर पर सभी को सम्मान मिलना चाहिए ताकि अभियान बेहतर दिशा मे चल सके.

जिला संरक्षक पवन कुमार चौधरी ने कहा कि प्रशांत किशोर एक सोच बन चुके है. इस सोच को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी जन सुराज के सभी जन सुराजी की हैं.

दरभंगा जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही कि बिहार मे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पैदा करने एवं पलायान रोकने के लिए प्रशांत किशोर का मुहिम ही एक मात्र विकल्प है. लोगों को इस मुहिम से जुड़ने की जरूरत है.

बिरौल प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष प्रतिभा झा ने कही कि राजनीति करने वाले सभी जन प्रतिनिधि नहीं बन सकते है लेकिन बेहतर वार्ड सदस्य, मुखिया, पंच, सरपंच, पंचायत सचिव, प्रमुख से लेकर विधायक सांसद बना सकते है. सभी जन सुराजी को बैठक मे महिला भागीदारी बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए.

जिला मुख्य प्रवक्ता पुरुषोत्तम कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की आगामी राजनीति में जन सुराज एक मात्र विकल्प है.जन सुराज से प्रतिदिन हज़ारों लोग जुड़ कर बेहतर बिहार बनाने का संकल्प ले रहे है. जन सुराज से पहले बिहार मे कोई बेहतर विकल्प नहीं रहने के कारण लोग जाति, धर्म और जुमलेबाजी में फंसकर मतदान कर रहे थे परन्तु अब जनता के पास जन सुराज विकल्प है.

 

Exit mobile version