Site icon CITIZEN AWAZ

सी एम कॉलेज, दरभंगा में शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने डॉ अखिलेश कुमार ‘विभू’ तथा सचिव डॉ अभिमन्यु कुमार

दरभंगा : दिनांक 31/05/2024 को सीएम कॉलेज दरभंगा में शिक्षक संघ का चुनाव हुआ, जिसमें डॉ अखिलेश कुमार विभु को अध्यक्ष, डॉ शांभवी को उपाध्यक्ष, डॉ अभिमन्यु कुमार को सचिव, डॉ दिव्या शर्मा को संयुक्त सचिव और अखिलेश कुमार राठौर को कोषाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध रूप से चुना गया। यह पूरी प्रक्रिया हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ रूपेंद्र कुमार झा के पर्यवेक्षण में हुई। शिक्षक संघ की बैठक की अध्यक्षता संघ के संयुक्त सचिव डॉ संजीत कुमार झा ने की। उन्होंने अपने 2 वर्ष के कार्यकाल के दौरान हुई प्रमुख घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार विभु में सभी शिक्षकों से साथ मिलकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। डॉ शांभवी ने अपने पूर्व के अनुभवों के आधार पर भविष्य के लिए रणनीति बनाने की बात कही। सचिव डॉ अभिमन्यु कुमार ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षकों को अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर आवाज उठानी होगी। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों की कई मूलभूत समस्याओं पर भी प्रकाश डाला।डॉ दिव्या शर्मा ने महाविद्यालय परिसर में मूलभूत सुविधाओं पर निश्चितता पर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार राठौर में शिक्षक संघ के कोष को बेहतर उपयोग में लाने की और पारदर्शिता के साथ अपनी बातों को रखने की बात कही। इस अवसर पर डॉ ललित शर्मा, डॉ अबसार आलम, डॉ रूपेंद्र कुमार झा, डॉ रीता दुबे, डॉ अब्दुल हई, डॉ यादवेन्द्र सिंह, डॉ आलोक कुमार रॉय आदि समेत महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Exit mobile version