Site icon CITIZEN AWAZ

सी०एम० कॉलेज, दरभंगा में विशेष वर्ग एवं आंतरिक परीक्षा

अफज़ल खान : संवाददाता

दरभंगा- दरभंगा जिला प्रशासन के द्वारा सी०एम० कॉलेज, दरभंगा को मैट्रिक परीक्षा का केन्द्र बनाये जाने के कारण दिनांक 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक सभी वर्ग स्थगित कर दिया गया है और इस अवधि में ऑन लाईन वर्ग संचालन की व्यवस्था की गई है। सभी छात्र/छात्रायें अपने विभागाध्यक्षों से सर्पक कर ऑन स्नातकोतर लाईन कक्षा की तालिका प्राप्त कर लेंगे। साथ ही स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-25 एवं तृतीय सेमेस्टर सत्र 2022-24 के ऐसे छात्र/छात्रायें जिनकी किसी कारणवश आंतरिक परीक्षा छूट गई थी उन के लिए विशेष आंतरिक परीक्षा प्रथम सेमेस्टर के लिए 27 फरवरी एवं तृतीय सेमेस्टर के लिए 28 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य प्रो० मुश्ताक अहमद ने दी है। प्रो० अहमद ने कहा कि छात्र हित में आज विभागाध्यक्षों की बैठक में उक्त दोनों निर्णय लिए गए हैं। यदि इस विशेष आंतरिक परीक्षा में भी छात्र शामिल नहीं होंगे तो उनके नामांकन रद्द करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि आवश्यक कार्यों के निष्पादन हेतु प्रशासनिक भवन के कार्यालय खुले रहेंगे।

Exit mobile version