अफज़ल खान l दरभंगा
दरभंगा : सीएम कॉलेज दरभंगा का NIRF फॉर्म अपलोड
स्थानीय सीएम कॉलेज दरभंगा ने राष्ट्रीय स्तर की मूल्यांकन स्पर्धा में तत्परता से अपना एनआईआरएफ अर्थात नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क का फार्म भरता रहा है। 2024 के लिए के लिए भी कॉलेज ने आज अपना पूर्ण आवेदन एनआईआरएफ की साइट पर अपलोड कर दिया है। ज्ञातव्य हो कि विगत कई वर्षों से सीएम कॉलेज इस मूल्यांकन में शामिल हो रहा है। उक्त बातें कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने कही। प्रोफेसर अहमद ने कहा कि महाविद्यालय के NIRF नोडल पदाधिकारी डॉ अनुपम कुमार सिंह कोऑर्डिनेटर एवं आईसीसी कोऑर्डिनेटर डॉ आशीष बरियार एवं डॉ आलोक कुमार तिवारी ने प्रधानाचार्य कक्ष में आकर एनआईआरएफ अपलोडेड फार्म हस्तगत कराया। प्रोफेसर अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के इस मूल्यांकन कार्यक्रम में बिहार के कॉलेज सक्रिय रूप से भाग नहीं लेते हैं। यही कारण है कि जब NIRF का परिणाम घोषित होता है तो बिहार के विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों की संख्या बहुत कम रहती है। उन्होंने कहा कि यह एक सच्चाई है कि हमारे राज्य में कॉलेज एवं विश्वविद्यालय में बुनियादी ढांचों की कमी है जिसके कारण इस मूल्यांकन की दौड़ में हमें कोई स्थान नहीं मिलता लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमें अपनी दावेदारी नहीं करनी चाहिए एनआईआरएफ के विभिन्न कोटियों में अप्लाई किया जा सकता है सीएम कॉलेज दरभंगा ने दो कोटियों में इस वर्ष आवेदन दिया है प्रथम कोटि आंवर ऑल कैटेगरी है जबकि दूसरा कॉलेज स्तरीय कैटिगरी में अपनी दावेदारी पेश की है डॉक्टर अहमद ने कहा कि इसके लिए महाविद्यालय के एनआईआरएफ कोऑर्डिनेटर डॉ अनुपम कुमार एवं सभी शिक्षक एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि इन लोगों ने अपनी मेहनत से राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतिस्पर्धा में कॉलेज को शामिल करने के लिए अथक प्रयास किए हैं मुझे उम्मीद है कि महाविद्यालय के द्वारा जो डाटा दिए गए हैं उसके आधार पर कोई ना कोई अच्छा स्थान जरूर हासिल करेंगे।