Site icon CITIZEN AWAZ

Court News: राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैंक अधिकारियों के साथ हुई बैठक

दरभंगा : आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारियों के साथ माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार तिवारी ने समीक्षात्मक बैठक किया।

बैठक में संबंधित पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि 09 मार्च को अधिक से अधिक मामलों के निपटारे के लिए बकायादारों से प्रि-काउंसलिंग करें।
उन्होंने कहा कि बैंकों की जो सबसे अच्छी ऋण चुकता संबंधी योजना हो, उसके संबंध में ऋणधारकों को बतायें। साथ ही प्रचार वाहनों से संबंधित क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार की व्यवस्था करें। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने समझौते के आधार पर मुकदमा,पूर्व मामलों के निष्पादन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी बैंक अधिकारी प्री-काउंसलिंग के के माध्यम से समझौते का प्रस्ताव ऋणधारकों के समझ रखें। उन्हें बकाया चुकाने के लिए प्रोत्साहित करें।
आज बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री रंजन देव सहित एल.डी.एम, सेंट्रल बैंक,पी.एन.बी,एस.बी.आई, ग्रामीण बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, इंडियन ओवरसीज एवं यूको बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Exit mobile version