Site icon CITIZEN AWAZ

Cpi news: सीपीएम की ओर से चुनावी इलेक्ट्रोल बॉन्ड पर लहेरियासराय स्थित स्टेट बैंक मुख्य शाखा के सामने विरोध प्रदर्शन

दरभंगा : चुनावी इलेक्ट्रोल बांड का विवरण अभिलंब देने चुनावी बांड की पूरी जानकारी देने में टालमटोल बंद करने जिन्होंने भी बाउंडखरीदा है तथा जिनके भी खाते में बाउंड का पैसा जमा हुआ है उन सभी का जानकारी प्रकाशित करने की मांग को लेकर सीपीएम केंद्रीय कमेटी के द्वारा देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के आलोक में सीपीएम दरभंगा जिला कमेटी की ओर से लहरियासराय स्थित स्टेट बैंक मुख्य शाखा दरभंगा के सामने विरोध प्रदर्शन आयोजित की गई पोलो मैदान से इकट्ठा होकर आयुक्त कार्यालय समाहरणालय लहरिया सराय टावर होते हुए स्टेट बैंक मुख्य शाखा पहुंचा और विरोध प्रदर्शन आयोजित किया लगभग 3 घंटे के बाद लहरिया सराय थाना के पहल पर लहरिया सराय स्थित मुख्य ब्रांच के प्रबंधक से प्रतिनिधि मंडल से वार्ता हुई वार्ता के दौरान शाखा प्रबंधक ने मांग पत्र को मुंबई स्थित मुख्य प्रबंधक को भेजने का आश्वासन दिया वही सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिनेश झा की अध्यक्षता में सभा को संबोधित करते हुए
सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य सह जिला सचिव श्याम भारती ने प्कि चुनावी बांड के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक ठहराते हुए चुनावी बांड योजना को रद्द कर दिया है और उन्होंने निर्देश दिया है कि चुनावी बाउंड के माध्यम से किस-किस पार्टी के किन-किन व्यक्तियों के नाम पर रुपया लिया गया 6 मार्च तक उसका पूरा विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था मगर भाजपा सरकार के दबाव में स्टेट बैंक ने निश्चित तिथि पर कोई विवरण उपलब्ध नहीं कराया बल्कि 30 जून तक का समय की मांग कर चुनावी बांड में किए गए भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल रही है स्टेट बैंक द्वारा उच्च न्यायालय में किए गए याचिका पर आज सुनवाई हुई और उच्चतम न्यायालय ने समय देने से इनकार कर दिया और अभिलंब चुनाव आयोग को विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है उन्होंने कहा कि चुनावी बाउंड राजनीतिक दलों को चंदा देने का वित्तीय जरिया है भारत का कोई भी नागरिक या कंपनी स्टेट बैंक के शाखा से चुनावी बांड खरीद सकता है और अपनी पसंद के राजनीतिक दलों को गुमनाम तरीके से चंदा दे सकता है इस योजना के तहत वर्ष 2019 में भाजपा सरकार ने चुनावी बांड योजना शुरू किया था ताकि राजनीतिक भ्रष्टाचार को बैध्य बनाया जा सके सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश दिया था कि 2019 के अप्रैल के बाद से खरीदे गए सभी चुनावी बांड के ब्यूरो उपलब्ध कराया जाए स्टेट बैंक का मनसा साफ नहीं है 30 जून का समय की मांग कर चुनाव से पहले विवरण उपलब्ध कराने से भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार उजागर होगी जिस चलते चुनाव से पूर्व सूची उपलब्ध कराने में आनाकानी कर रही है
हमारी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की इस दौरान इसमें हुई भ्रष्टाचार की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हिसाब देने का निर्देश दिया मगर इस निर्णय की स्टेट बैंक द्वारा अवहेलना किया जा रहा है हम मांग करते हैं कि अभिलंब स्टेट बैंक द्वाराविवरण उपलब्ध कराया जाए अगर अभिलंब उपलब्ध नहीं कराया गया तो दरभंगा जिले के सभी ब्रांचो पर विरोध प्रदर्शन आयोजित की जाएगी
सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत ने कहा कि भाजपा नीति सरकार महंगाई बेरोजगारी और गरीबों के रोजी-रोटी पर हमला कर रही है भ्रष्टाचार पर रोक लगाने संविधान लोकतंत्र धर्मनिरपेक्षता की हिफाजत के लिए उन्होंने किसान मजदूर से आगे आने की अपील की
सभा में प्रस्ताव कर अभिलंब विवरण उपलब्ध कराने की मांग की गई साथ ही 13 जून को भाजपा भगाओ एम्स बनाओ मांग को लेकर महागठबंधन की ओर से एकमिचौक से लहरिया सराय टावर तक आयोजित मार्च में बड़ी संख्या में शामिल होने का संकल्प लिया गया सभा को जिला सचिव मंडल सदस्य दिनेश झा जिला कमेटी सदस्य सुनील शर्मा अधिवक्ता गणेश महतो ललन यादव अजीत पासवान आरती देवी रानी देवी सुशीला देवी मिथिलेशसाह अरविंद लालदेव आदिने भी संबोधित किया

Exit mobile version