Site icon CITIZEN AWAZ

Cpm darbhanga : सीपीएम द्वारावती सरकारी जमीन पर बसे हुए गरीबों को अंचल पदाधिकारी बहेरी द्वारा बेदखल करने के लिए दिए गए नोटिस की करी शब्दों में निंदा की गई

दरभंगा : बहेरी 3 फरवरी 2024 : बालीगांव धोबियाही पोखरप्रांगण में सीपीएम नेता उमाकांत लाल देव की अध्यक्षता एवं अरविंद लाल देव के संचालन में सीपीएम की ओर से आम सभा का आयोजन किया गया आमसभा में प्रस्ताव कर सरकारी जमीन पर बसे हुए गरीबों को अंचल पदाधिकारी बहेरी द्वारा बेदखल करने के लिए दिए गए नोटिस की करी शब्दों में निंदा की गई और बुलडोजर राज के खिलाफ संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया गया
सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहाकी बिहार में महागठबंधन की सरकार बदलते ही गरीबों पर बुलडोजर चलाने की साजिश शुरू हो गई बालीगांव समेत कई जगह के गरीबों को अंचल पदाधिकारी द्वारा नोटिस थमाया गया है जो सरासर अन्याय है जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किए जाते हैं तब तक गरीबों को प्रशासन जमीन से बेदखल नहीं कर सकते अगर गरीबों को बेदखल करने का साजिश कियाजाता है तो सीपीएम इसका पुरजोर विरोध करेगी उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के जनता के साथ विश्वास घात किया है भारत के इतिहास में नीतीश कुमार नेपाल बदलने का रिकॉर्ड कायम किया है नौ बार मुख्यमंत्री बने हैं जिसमें पांच बार पाला बदलकर मुख्यमंत्री बने हैं विपक्ष में रहते हुए जिनके ऊपरभ्रष्टाचार एवं अन्य आरोप लगाए जाते हैं भाजपा में आते ही हुए व्यक्ति पाक साफ हो जाते हैं विपक्षियों को ईडी एवं सीबीआई के इस्तेमाल कर फसाया जा रहा है मोदी सरकार की बजट ने गरीब को औरगरीब और अमीर को अमीर बनने के साथ-साथ कॉर्पोरेट पक्षी है उन्होंने बढ़ती बेरोजगारी महंगाई और मोदी सरकार के द्वारा गरीबों के रोजी-रोटी पर हो रहे हमले के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आवाहन किया
सभा में प्रस्ताव कर भूमिहीनों को जमीन से बेदखली पर रोक लगाने की मांग को लेकर 21 फरवरी 2024 को प्रखंड अंचल कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया सभा को सीपीएम प्रखंड सचिव शिवनंदन यादव गोपाल ठाकुर बैजनाथ पासवान राजद नेता पूर्व मुखिया महेश लाल देव सुरेश राम दिनेश सदाकुसमा देवी रेणु देवी आदि ने संबोधित किया शिवनंदन यादव सरकार के किसान मजदूर दलित संघ की प्रचार का तबाह किया जा रहा है।

Exit mobile version