कुशेश्वरस्थान पूर्वी : सीपीएम कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड लोकल कमेटी की बैठक पार्टी नेता ललितेश्वर पासवान देवकी देवी विमल देवी की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक शुरू होने से पहले सीपीएम पूर्व सांसद कामरेड वासुदेव आचार्य पार्टी स्थानीय नेता सिकंदर प्रसाद हिमांशु दिनमो एवं पत्रकार विजय सिंह नाराच कुशेश्वरस्थानके हुए निधन पर श्रद्धांजलि दी गई बैठक में उपस्थित
सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा की देश की संविधान को बचाना है देश का संविधान हमें अधिकार देता है कि हम कैसे रहे धर्मनिरपेक्षता आर्थिक संप्रभुता की रक्षा करेंगे अपने धर्म की रक्षा करे परंतु दूसरे धर्म में हस्तक्षेप नहीं करेगे मगर भाजपा आरएसएस की सरकार हिंदू मुस्लिम के बीच नफरत पैदा कर रही है धर्मनिरपेक्ष जनतंत्र संविधान की रक्षा के लिए आगे आना होगा शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में चुक हुई विपक्षी सांसद ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से जवाब देने की मांग संसद में किया मगर जवाब नहीं दी गई और विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि एक दिन में 78 सांसदों को एक साथ निलंबित किया गया केंद्र सरकार लोकतंत्र और संविधान की हत्या कर रही है उन्होंने अभिलंब निलंबित सांसदों को निलंबन मुक्त करने की मांग करते हुए कहा की देश की संपत्ति का 50% हिस्सा देश की एक प्रतिशत लोगों के पास मोदी के मित्रों के पास चली गई देश की 50% लोगों के लिए मात्र तीन प्रतिशत इन्हें दी जाती है भारत को बचाना है और नए भारत का निर्माण करना है सड़क से सदन तक हमारे संघर्षों के बाद राज्य सरकार ने भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देने एवं बुलडोजर नहीं चलने की घोषणा की कुशेश्वर प्रखंड में बड़ी संख्या में भूमिहीन हैं जिन्हें जमीन देने की शुरुआत नहीं की गई है हमारी पार्टी ने सभी भूमिहीनों 5 डिसमिल जमीन काबिज जमीन का पर्चा देने की मांग को लेकर पूरे जिले में संघर्ष कर रही है उन्होंने कहा कि 22 लाख एकड़ सरकारी जमीन है जिसे सभी बीपीएल परिवार को 10 डिसमिल जमीन बासके लिए एक एकड़ जमीन जोत के लिए दिया जा सकता है यह इलाका बहुत ही पिछड़ा इलाका है इस इलाके के बदहाली के लिए वर्तमान सांसद जिम्मेदार है ललित बाबू ने सकरी हसनपुर रेल लाइन निर्माण का घोषणा किया था मगर उस घोषणापर अमल नहीं हुआ कुशेश्वरस्थान एवं अलौली के बीच 15 किलोमीटर रेल लाइन निर्माण होने से कुशेश्वरस्थान खगड़िया से जुड़ जाएगा लेकिन केंद्र सरकार और इस इलाके के सांसद हितेषी मुद्दों के प्रति उदासीन रही है उन्होंने आने वाले 2024 के आम चुनाव में भाजपा गठबंधन को पराजित करने का आह्वान किया
सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य रामानुज यादव ने कहा की कुशेश्वर स्थान के इलाके में अपराध मैं वृद्धि हुई है नौकरशाही के चलते भ्रष्टाचार चरम पर है केंद्र सरकार ने 3 वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन को बंद कर दिया जिसके चलते बड़ी संख्या में बेघर परिवार को आवास नहीं दिया जा रहा है यह इलाका मक्का आधारित इलाका है इस इलाके में मक्का आधारित उद्योग स्थापित होने से इस इलाके के बदहाली दूर किया जा सकता है मगर मक्का आधारित उद्योग स्थापित नहीं होरही है उन्होंने सकरी हसनपुर एवं कुशेश्वर से अलौली तक रेल निर्माण की मांग को लेकर संघर्ष तेज करने का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा की हमारी पार्टी सड़क से सदन तक किसान मजदूर की लड़ाई लड़ रही है और आने वाले दिनों में संघर्ष और तेज होगी।
बैठक में प्रस्ताव कर दरभंगा शहर के सभीओवर ब्रिज निर्माण सकरी हसनपुर एवं कुशेश्वर से अलौली तक रेल लाइन निर्माण अभिलंब करने भ्रष्टाचार अपराध पर रोक लगाने सभी भूमियों को 5 डिसमिल भूमि देने काबीज जमीन का पर्चा मक्का आधारित उद्योग की स्थापन के साथ साथ महंगाई बेरोजगारी सांप्रदायिकता के खिलाफ संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष तेज करने का निर्णय लेते हुए 2024 में भाजपा गठबंधन को पराजित करने का संकल्प लिया गया बैठक में प्रस्ताव कर सिकंदर प्रसाद हिमांशु के हुई निधन पर 5 जनवरी को दिनमो में संकल्प सभा आयोजित करने 8 जनवरी को जमीन के मुद्दे को लेकर अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया का निर्णय लिया गया को बैठक को
राम अनुज यादव सज्जन राय प्रखंड सचिव संदीप कुमार संदीप कुमार सदा कृष्ण मोहन सदा पूर्व सरपंच राजेंद्र चौपल् बैजनाथ मुखिया सिपिन कुमार रोहित कुमार सत्यनारायण राय ने संबोधित किया
लालटेश्वर पासवान।