Site icon CITIZEN AWAZ

Cpm News सीपीएम दरभंगा जिला कमेटी की बैठक प्रमोद सिंहकी अध्यक्षता में

दरभंगा : सीपीएम दरभंगा जिला कमेटी की बैठक प्रमोद सिंहकी अध्यक्षता में विजयकांत ठाकुर स्मृति भवन सीपीएम जिला कार्यालय में संपन्न हुई
बैठक में सीपीएम सिकंदर प्रसाद हिमांशु के निधन पर 2 मिनट मौन धारण का श्रद्धांजलि दी गई
बैठक में सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि पार्टी विभिन्न मुद्दों पर निरंतर संघर्ष कर रही है और संघर्ष के जरिए किसान मजदूर को संगठित कर रही है राजनीतिक मुद्दे के साथ-साथ सामाजिक मुद्दे पर जुझारू तरीके से संघर्ष हुई है पार्टी ने अपराध एवं पूर्ण शराबबंदी कानून लागू करने के मुद्दे पर भी संघर्ष किया है हाल के दिनों में सरकारी घोषणा अनुसार भूमिहीनों को 5 डिसमिल भूमि पर्चा रोजगार आवास भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी संघर्ष हुई है संसद के निलंबन वापसी के मुद्दों पर इंडिया गठबंधन की ओर से 22 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी आवाहन पर प्रतिरोध मार्च सफलतापूर्वक आयोजित की गई शोभन में एम्स निर्माण सभी ओवर ब्रिज निर्माण सकरी हसनपुर एवं कुशेश्वर अलौली के बीचरेल लाइन निर्माण की मांग को लेकर भी धारावाहिक आंदोलन हुआ हैउन्होंने आने वाले वर्षों में वामपंथी धर्मनिरपेक्ष तथा जनतांत्रिक शक्तियों की एकता को मजबूत करते हुए किसान मजदूर का मुकम्मल एकता के जरिए आंदोलन तेज करने एवं ब्रांच स्तर पर पार्टी को मजबूत करते हुए भाजपा को 2024 में सत्ता से अलग-अलग करने के लिए केंद्रीय पार्टी के राजनीतिक फैसले को शत प्रतिशत लागू करने के दिशा में पार्टी क तार के केबीच अभियान चलाने एवं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को सभी सीटों पर मजबूती से जीतने के लिए कमरकस तैयार रहने की अपील किया
बैठक में उपस्थित सीपीएम राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी ने कहा कि 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंघ लगने के बाद दो युवा ने हाथों में धुआं उगलते डब्बा के साथ दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूद गए विपक्षी सांसदों द्वारा इस मुद्दों को लेकर गृह मंत्री से घटना के संबंध में जवाब मांग कर रहे थे तो उन्हें निलंबित कर दिया गया मोदी सरकार लोकतंत्र संविधान धर्मनिरपेक्षता पर तेजी से हमला कर रही है बैठक में उन्होंने जनता के बुनियादी मुद्दों पर और केंद्र सरकार की सांप्रदायिक नीतियों के खिलाफ जन आंदोलन तेज करने और वामपंथी धर्मनिरपेक्ष तथा जनतांत्रिक शक्तियों की एकता को मजबूत करने और इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए जिला कमेटी के सदस्यों को अपील की उन्होंने कहा की भाजपा सरकार की सांप्रदायिकता विरोधी नीतियों एवं संविधान की हिफाजत के लिए इंडिया गठबंधन का निर्माण हुआ है किसान मजदूर के साथ-साथ असंगठित मजदूरों का भी इस सरकार के नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज हुए हैं
उन्होंने कहा की केंद्रीयपार्टी ने पूरे देश में दुरुस्तीकरण अभियान शुरू किया है इसी रोशनी में बिहार में भी दुरुस्तीकरण अभियान पार्टी के अंदर चल रही है और ब्रांच से लेकर सभी कमेटियों को मजबूत कर क्रांतिकारियों का फौज खराब करने की दिशा में बिहार की पार्टी लगी हुई है दरभंगा जिले समेत पूरे बिहार में किसान मजदूर तथा असंगठित क्षेत्र के मजदूर आशा आंगनबाड़ी रसोईया के आंदोलन तेज हुई हैं इस आंदोलन के दौरान दमनात्मक कार्रवाई की गई है उसे उन्होंने अभिलंब वापस लेने की मांग की
बैठक में प्रस्ताव कर अल्पसंख्यक के मुद्दे को लेकर 27 दिसंबर से हनुमान नगर29 दिसंबर जाले 8 जनवरी कुशेश्वर पूर्वी 12 जनवरी कुशेश्वर पश्चिमी प्रखंडों पर प्रदर्शन करने एवं पूर्ण शराबबंदी कानून को लागू करने शराब माफिया पुलिस गठजोड़ की भंडाफोड़ करने की मांग को लेकर 9 जनवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया बैठक में जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत राम अनुज यादव महेश दुबे रामसागर पासवान दिनेश झा जिला कमेटी सदस्य सुनील ठाकुर अनिल पासवान अमीर हसन ललितेश्वर पासवान प्रथम लाल यादव गोपाल चौधरी अशर्फी दास ने भी संबोधित किया।

Cpm news

Exit mobile version