Site icon CITIZEN AWAZ

तरूण मित्र मंडल की ओर से पर्यवेक्षण गृह में कवि गोष्ठि सह होली मिलन समारोह का आयोजन

दरभंगा : तरूण मित्र मंडल की ओर से पर्यवेक्षण गृह में कवि गोष्ठि सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध कवि साहित्यकार मणि कांत झा डॉ भारती रंजन मो मुस्ताक एकबाल एवम मंजर सिद्धिकी के काब्य पाठ प्रसिद्ध गायक बमबम झा के जोगिरा सारा सारा गीत का बच्चे ने झूम उठा। सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया। मौके पर उपस्थित उप निदेशक भास्कर प्रियदर्शी ने भी गीत गाकर बच्चे को उत्साहवर्धन करते हुए सकारात्मक सोच लाकर अपने परिवार एवम समाज के जिम्मेवार नागरिक बनने का सुझाव दिए।समाजसेवी अजीत कुमार मिश्र ने सभी आगत अतिथियों को स्वागत करते हुए कहा कि किसी कारण वश कानूनी प्रक्रिया के क्रम मे यहां आवासित किशोरों को संप्रत्यावर्तन और पुनर्स्थापन के सिद्धांत के तहत ऐसे कार्यक्रम का आयोजन आवश्यक है। ऐसे कार्यक्रम से किशोर अकेलापन महसूस नहीं करता है। आगे उन्होंने कहा कि बच्चे बीज इसे बचाना समाज व राष्ट्र की जिम्मेदारी है। समारोह मे डॉ कुमारी गुंजन राकेश कुमार सिंह धनंजय कुमार रौशन उपाध्याय सोशल मेंबर राम बाबू सिंह एवं आराधना कुमारी अधीक्षिका डेजी कुमारी परामर्शी राम शंकर झा पी ओ वसंत ठाकुर भी शामिल हुए।

Exit mobile version