Site icon CITIZEN AWAZ

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर प्रेक्षक की अध्यक्षता में हुई बैठक

दरभंगा : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में विशेष सामान्य प्रेक्षक बिहार मंजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन ने जिले की रूपरेखा,मतदान केंद्र, इलेक्ट्रॉल प्रोफाइल,जिला स्तर के पदाधिकारी, मानव संसाधन, वाहन, ईवीएम की आवश्यकता एवं उपलब्धता, ईवीएम डिस्पैच सेंटर, व्यय निगरानी, सी-विजील, एमसीसी, अतिसंवेदनशीलता, पोस्टल बैलट पेपर, दरभंगाक मोबाइल एप्प, नॉमिनेशन, स्वीप कोषांग के द्वारा मतदाता जागरूकता आदि के संबंध में पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रेक्षक महोदय को अवगत करायें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 14-दरभंगा संसदीय क्षेत्र में 17 लाख 74 हजार 656 मतदाता , कुल – 1,785 मतदान केंद्रो हैं, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 09 लाख 33 हजार 122 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 08 लाख 41 हजार 499 है। वही थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 35 है।


उन्होंने कहा कि 14-दरभंगा संसदीय क्षेत्र में सेवा मतदाताओं की संख्या -1,488 है, इसमें पुरुष – 1397 एवं 91 महिला सेवा मतदाता है।
उन्होंने कहा कि 23-समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र (अंश भाग) में 05 लाख 18 हजार 150 मतदाता अपने मत का प्रयोग कुल – 520 मतदान केंद्रो पर करेंगे, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 02 लाख 71 हजार 961 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 02 लाख 46 हजार 182 है। वही थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 07 है।
उन्होंने कहा कि 23-समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र (अंश भाग) में सेवा मतदाताओं की संख्या -399 है, इसमें पुरुष 378 एवं 21 महिला सेवा मतदाता है।
06-मधुबनी संसदीय क्षेत्र (अंश भाग) में 06 लाख 26 हजार 600 मतदाता अपने मत का प्रयोग कुल – 634 मतदान केंद्रो पर करेंगे, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 03 लाख 30 हजार 432 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 02 लाख 96 हजार 156 है। वही थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 12 है।
उन्होंने कहा कि 06-मधुबनी संसदीय क्षेत्र (अंश भाग) में सेवा मतदाताओं की संख्या -366 है, इसमें पुरुष 341 एवं 26 महिला सेवा मतदाता है।
इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या -29 लाख 19 हजार 406 है, जिनमें 15 लाख 35 हजार 515 पुरूष मतदाता, 13 लाख 83 हजार 837 महिला मतदाता एवं 54 थर्ड जेंडर मतदाता है ।
कुल सेवा मतदाताओं की संख्या – 2254 है, जिनमें 2116 पुरूष सेवा मतदाता एवं 128 महिला सेवा मतदाता शामिल है।
बैठक के पूर्व प्रेक्षक महोदय ने नामांकन सहायता केंद्र, नामांकन सुविधा हेतु पोर्टल ऑनलाइन केंद्र,नामांकन कोषांग एवं जिला संपर्क केंद्र समेकित जिला नियंत्रण कक्ष में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।

लोकसभा आम निर्वाचन की गई तैयारी से विशेष प्रेक्षक महोदय संतुष्ट हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बनाए गए निर्वाचन की जानकारी के लिए बनाए गए विशेष एप्प की उन्होंने काफी सराहना की।
प्रेक्षक महोदय को जिलाधिकारी महोदय ने पौधा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी पुष्पगुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया।
बैठक में आयुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा श्री मनीष कुमार,पुलिस उप महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र दरभंगा बाबू राम,वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी,
नगर आयुक्त कुमार गौरव,नगर पुलिस अधीक्षक शुभम कुमार आर्य,उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार,अपर समाहर्त्ता (लो.शि.नि.) अनिल कुमार,अपर समाहर्त्ता (राजस्व) नीरज कुमार दास, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार,अपर समाहर्त्ता (विधि-व्यवस्था) राकेश रंजन, अपर समाहर्त्ता (विभागीय जाँच) कुमार प्रशांत, अपर समाहर्ता (आपदा) सलीम अख्तर, उप निदेशक जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद,जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा,अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर दरभंगा विकास कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल उमेश कुमार भारती, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर शंभू नाथ झा, एवं अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Exit mobile version