दरभंग: सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल की अध्यक्षता में दरभंगा जिला के परिसदन में गेहूँ अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की ।
बैठक में संयुक्त निबंधक, सहयोग समिति, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, दरभंगा जिला के अंकेक्षण पदाधिकारी, सहयोग समितिय दरभंगा एवं सभी प्रखंड स्तरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि दरभंगा जिलान्तर्गत गेहूँ बेचने हेतु कुल 595 किसानों द्वारा निबंधन किया गया है, जिसमें 503 रैयत एवं 92 गैर रैयत किसान है।
इसको लेकर प्रधान सचिव, सहकारिता विभाग के द्वारा क्षोभ व्यक्त किया गया व निर्देश दिया गया कि प्रत्येक पैक्स/पंचायत में व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए किसानों को पैक्स में गेहूँ बेचने हेतु प्रेरित करें ।
उन्होंने यह भी कहा कि अधिक से अधिक किसानों का निबंधन करवायें। साथ ही गेहूँ अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम पाया गया कि कुल 24 किसानों से 79.35 एम.टी. गेहूँ क्रय किया गया है, जो लक्ष्य से बहुत कम है उन्होंने निर्देश दिया कि 20 दिनों के अन्दर शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जाय।
प्रधान सचिव द्वारा हर हाल में किसानों को ससमय भुगतान के लिए निदेश दिया गया बाकी उन्हे किसी प्रकार की कठिनाई ना हो एवं इससे किसान इस लाभकारी योजना से ज्यादा जुड़ेंगे।
समीक्षा के क्रम में अन्य विषय जैसे कि धान अधिप्राप्ति, चावल आपूर्ति, समितियों का अंकेक्षण आदि पर भी ध्यान दें और ससमय सभी कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करें।

