Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga: राज्य खाद निगम मुख्य परिवहन अभिकर्ता धनंजय कुमार एवं अविनाश प्रसाद सिंह से जिला प्रबंधक मांगा स्पष्टीकरण

दरभंगा : जिले के विभिन्न टीपीडीएस गोदामों में खाद्यान्न पहुचाने का जिम्मे राज्य खाद्य निगम के मुख्य परिवहन अभिकर्ता की होती है, मुख्य परिवहन अभिकर्ता यदि खाद्यान्न मे स्थिलता बरतें तो लाभुकों को फ़ूड कैलेंडर मे गरीबों को मिलने वाले खाद्यान्न उपलब्ध नहीं हो सकते हैं, और गरीब लाभुकों को भूखे सोना पड़ सकता है। इसी कड़ी में खाद्यान्न के उठाव मे लापरवाही बरतने पर दरभंगा के प्रभारी जिला प्रबंधक मंजय कुमार ने मुख्य परिवहन अभिकर्ता धनंजय कुमार और अविनाश प्रसाद सिंह को स्पष्टीकृत किया है।

प्रभारी जिला प्रबंधक का कहना है कि भारतीय खाद्य निगम डिपो/सीएमआर गोदाम से माह मई 2024 आवंटन के विरुद्ध खाद्यान्न का उठाव किया जा रहा है। परंतु आपलोगों के द्वारा एक भी वाहन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जिसके कारण खाद्यान्न का उठाव प्रभावित हो रहा है। विदित हो कि आपलोगों के लापरवाह के कारण माह अप्रैल 2024 मे भी निर्धारित समय सीमा मे 19531.48 क्विंटल गेहूं उठाव हेतु शेष था, जिसका उठाव आपके द्वारा प्रथम अवधि विस्तार मिलने के बाद किया गया, जिस कारण पूर्व में भी स्पष्टीकरण की मांग की गई थी जिसका जवाब अभी तक अप्राप्त है, जो आपकी स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है, एवं आपके द्वारा किये गए एकरारनामा के शर्तों का भी उल्लंघन है, इसलिए पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्पष्ट करे कि किस कारण से विगत 20 तारिक को वाहन क्यों नहीं उपलब्ध कराया गया है। जिला कार्यालय मे लंबे समय से पद स्थापित एक कंट्रोल रूम ऑपरेटर व लेखा शाखा के संविदा पर कार्यरत कर्मी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर आश्चर्य होकर बताया कि प्रभारी जिला प्रबंधक के फोन तक रिसीव नहीं करते हैं, दोनों परिवहन अभिकर्ता, ऐसे में जिला कैसे चलेगा, भगवान भरोसे हमलोग छोड़ दिए हैं।

Exit mobile version