Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga : जिले के 22 चिन्हित अतिक्रमित सरकारी तलाबों को मुक्त कराएं : आयुक्त

डीएम द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया गया,उसे वापस लेने का निर्देश

दरभंगा: आयुक्त दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा मनीष कुमार द्वारा बताया गया कि 08 अप्रैल 2024 को आयोजित विधि-व्यवस्था से संबंधित शांति समिति की बैठक में मुख्य सचिव, बिहार द्वारा कहा गया कि दरभंगा प्रमण्डल अन्तर्गत जेल की जमीन में ट्रैफिक थाना का निर्माण को जेल की सुरक्षा एवं संवेदनशील स्थल होने के कारण जेल की जमीन, जहाँ तालाब है, पर ट्रैफिक थाना का निर्माण नहीं कराया जा सकता है।

उक्त के आलोक में आयुक्त महोदय द्वारा बिहार जेल प्रशासन से अनुमति बिना, जो जिला पदाधिकारी द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया गया, उसे वापस लेने का निर्देश समाहर्त्ता, दरभंगा को दिया गया तथा अन्य पाँच स्थलों को चिन्हित करते हुए पुनः प्रस्ताव देने के लिए कहा गया।
उन्होंने राजस्व विशेष अतिक्रमणवाद और अतिक्रमित सरकारी जमीन से संबंधित राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण में विचारधीन दरभंगा के लिविंग हेरिटेज (यूनेस्को हेरीटेज) 66 तालाबों में से 22 तालाब जो अतिक्रमित (जेल परिसर के तालाब सहित) है, को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया।

Exit mobile version