Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga News: पीएम मोदी 3 बजे दरभंगा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे,आसपास के संसदीय क्षेत्रों को भी साधेंगे

दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज दरभंगा में विशाल जनसभा। कुछ ही घंटे बाद पीएम मोदी दरभंगा के ऐतिहासिक राज मैदान से दरभंगावासियों को करेंगे संबोधित। तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी रांची से 2:40 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम मोदी 3:00 – 3:40 बजे तक करेंगे दरभंगा जनसभा को संबोधित। दरभंगा से मधुबनी झंझारपुर समस्तीपुर उजियारपुर एवं मुजफ्फ़रपुर लोकसभा क्षेत्रों को भी साधेंगे।राजनीति के लिहाज से मोदी की दरभंगा जनसभा पूरे मिथिला के  संसदीय क्षेत्रों को प्रभारित करेगा।

पीएम मोदी आज अपने संबोधन में बीते दिनों तेजस्वी यादव द्वारा डिफेंस हिन्दू पर दिये बयान पर हमला कर सकते है

पीएम मोदी की सुरक्षा में बिहार के कई आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा को लेकर दरभंगा शहर को हाई एलर्ट पर रखा गया,सीमावर्ती क्षेत्रों जैसे नेपाल पर भी सुरक्षाकर्मियों की नज़र। पीएम मोदी की सुरक्षा के हाई एलर्ट को देखते हुऐ शहर के चप्पे चप्पे पर प्रशासन होंगे। सुरक्षा में एसपीजी की जवान लगें है। पीएम मोदी की सुरक्षा में 5000 जवान लगाए गए व दर्जनों आईपीएस डीएसपी रैंक के आला अधिकारी लगें है। पीएम मोदी की लोकसभा चुनाव 2024 बिहार में यह 5वीं जनसभा है।  दरभंगा की बात करें तो पीएम मोदी 2014 और 2019 की लोकसभा में भी दरभंगा की इसी ऐतिहसिक राज मैदान से जनसभा को संबोधित कर चुके है।

Exit mobile version