Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga : पीएम मोदी दरभंगा जनसभा के दौरान विपक्ष पर जमकर हमलावर हुए

दरभंगा : पीएम मोदी दरभंगा जनसभा के दौरान विपक्ष पर जमकर हमलावर हुऐ। पीएम ने कहा अब कांग्रेस पंडित नेहरू जी की भावना के विरुद्ध जा रही है, बाबा साहेब की पीठ में छूरा घोंप रही है, संविधान को तोड़ने में लगी है।काग्रेस लगी हुई है कि OBC कोटे को कम करके, धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण दे दिया जाए और कांग्रेस की इस साजिश में आरजेडी भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। कांग्रेस ऐसा कानून बनाना चाहती है कि दिल्ली में उनकी सरकार बनेगी तो आपके मां बाप ने जो कमाया है, वो अब आपकों नहीं मिलेगा।आधा इनकी सरकार छीन लेगी। 55% विरासत पर ये फतवा लाना चाहते हैं। आरजेडी ने ये गिनना शुरू कर दिया है कि सेना में कौन हिंदू है, कौन मुसलमान है। ये लोग समाज को बांटने के लिए, देश की एकता तोड़ने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

Exit mobile version