Darbhanga: कोविड के कारण संगरोघ में रहे रहे निर्वाचकों को 15 मई को पोस्टल बैलेट के माध्यम से कराया जाएगा होम वोटिंग : डी ई ओ

85 वर्ष से अधिक, शारीरिक रूप से निःशक्त तथा कोविड के कारण संगरोघ में रहे रहे निर्वाचकों को 15 मई को पोस्टल बैलेट के माध्यम से कराया जाएगा होम वोटिंग : डी ई ओ

दरभंगा, 14 मई 2024 : जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सह जिला अधिकारी दरभंगा राजीव रौशन ने बताया कि पंचम चरण (20 मई) को दरभंगा जिला अन्तर्गत 06-मधुबनी लोक सभा क्षेत्र के अंश भाग यथा – 86-केवटी एवं 87-जाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 मई 2024 को मतदान कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 धारा 26 के अन्तर्गत उपधारा (1) एवं उपधारा (3) में प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में 85 वर्ष से अधिक आयु के निर्वाचकों, शारिरिक रूप से निःशक्त निर्वाचक एवं कोविड के कारण संगरोघ में रह रहे निर्वाचकों को *डाक मतपत्र* के माध्यम से मतदान कराया जाना है।
*उपर्युक्त के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि दरभंगा जिला अन्तर्गत 86-केवटी एवं 87-जाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के 85 वर्ष से अधिक आयु के निर्वाचकों, शारिरिक रूप से निःशक्त निर्वाचक एवं कोविड के कारण संगरोघ में रह रहे निर्वाचकों को 15 मई 2024 को *डाक मतपत्र* के माध्यम से उनके घर पर ही *होम वोटिंग* कराया जाएगा।
उन्होंने 86-केवटी एवं 87-जाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी/प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे पोस्टल बैलेट कोषांग से आवश्यक सामग्रियों को उठाव कराते हुए 15 मई को उपर्युक्त दोनों विधानसभा क्षेत्र के *होम वोटिंग* कराना सुनिश्चित किया जाए।

ठीक एक सप्ताह सोमवार (20 मई 2024) को 06-मधुबनी दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतदान होगा।

Leave a Comment