Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ : एक पेड़ मां के नाम”अभियान–सह-पोषण पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ

दरभंगा : “एक पेड़ मां के नाम” अभियान–सह-पोषण पखवाड़ा की शुभारम्भ करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई. सी. डी.एस चांदनी सिंह ने शनिवार को समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन कार्यालय के प्रांगण में पौधा रोपण किया गया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशभर में “एक पेड़ मां के नाम अभियान”को चलाया है I
“एक पेड़ मां के नाम”अभियान अंतर्गत दरभंगा जिला में लाखों पेड़ लगाए जाएंगे I
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से पूरे देश में इस अभियान के तहत लाखों पेड़ लगाए जाएंगे I
उन्होंने कहा कि जो भी नागरिक यह वृक्ष लगाएंगे,वे अपनी माता की स्मृति को तो हमेशा याद रखेंगे ही,यह धरती मां के लिए भी एक अनुपम उपहार होगी I
वृक्षों से ही हमारा जीवन सुरक्षित रहता है,यह दृश्य हम कोविड के दौरान देख चुके हैं,उस समय वातावरण शुद्घ हुआ तो इससे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि हुई थी।
उन्होंने कहा कि आम जन के सहयोग से ही सरकार किसी अभियान को सफल बना सकती है इसलिए प्रत्येक नागरिक को एक पौधा अपनी माता के नाम से अवश्य रोपित कर उसकी देखभाल करनी चाहिए।
डी.पी.ओ.ने कहा कि जलवायु परिवर्तन बढ़ते प्रदूषण के कारण वन संपदा कम होती जा रही है,जिस कारण धरती पर कहीं बाढ़ तो कहीं सूखाढ हो रहे हैं I
इसी क्रम में आई.सी.डी.एस की ओर से दरभंगा जिला में संचालित सभी आँगनवाड़ी केंद्रों पर एक पौधे लगाए जाएंगे I साथ ही 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक पुरे भारत वर्ष में पोषण माह का आयोजन किया जाता है जिसमें आईसीडीएस के साथ अन्य सहयोगी विभागों यथा स्वास्थ्य ,शिक्षा ,जीविका ,आयुष ,नेहरु युवा केंद्र,पर्यावरण ,अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग ,कृषि ,पंचायती राज विभाग ,कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य–अनीमिया पर काबू पाना,उत्तम पोषण के साथ- साथ पढाई भी तकनीक के इस्तेमाल से गुणवत्ता को बढ़ावा एवं अनुश्रवण करना है ताकि महिलाओं,किशोरियों ,बच्चों का सर्वागीण विकास सुनिश्चित हो सके I
उन्होंने बताया कि merilife.nic.in वेबसाइट पर नागरिक “एक पेड़ मां के नाम” से रोपण कर अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,दरभंगा सदर,बहादुरपुर ,जिला मिशन समन्वयक श्री ऋषि कुमार , वन स्टॉप सेंटर, केंद्र प्रशासक ,श्रीमती अजमतुन निशा ,लैंगिक विशेषज्ञ ,प्रभारी डी.सी. एन.एन.एम ,महिला पर्यवेक्षिका दरभंगा सदर ,बहादुरपुर , सभी आई.सी.डी.एस एवं महिला विकास निगम के कर्मी मौजूद रहे।

 

Exit mobile version