Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ दरभंगा मे अमृत सरोवर सहित मनरेगा की सभी योजनाओं की केंद्रीय टीम करेगी जांच : सांसद

Darbhanga बंदरबाट कर लिया गया योजनाओं को पारदर्शिता की अनदेखी कर : सांसद 

मनरेगा से बने अमृत सरोवर सहित सभी योजनाओं की जांच केन्द्रीय टीम करेगी – डा गोपाल जी ठाकुर

दरभंगा :भू जल संरक्षण के उद्देश्य से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देश के प्रत्येक जिला में मिशन अमृत सरोवर नाम से एक नई पहल 24 अप्रैल 2022 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआत की थी जिसके तहत देश के प्रत्येक जिला में 75 जल निकायों अर्थात् तालाबों का विकास एवं पुनरुद्धार किया जाना था लेकिन दरभंगा संसदीय क्षेत्र में जितनी भी योजनाएं की गई उसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई और केंद्र सरकार की राशि का बंदरबांट कर लिया गया। इन योजनाओं की जांच केन्द्रीय जांच टीम के द्वारा शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।
दरभंगा के सांसद और लोकसभा में भाजपा के सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा में प्रश्नकाल में पूछे गए प्रश्नों का ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय के विभागीय मंत्री के द्वारा दिए गए उत्तर के आलोक में उपरोक्त जानकारी दी।
सांसद डा ठाकुर ने बताया कि उनके द्वारा विगत दिनों तारांकित प्रश्न संख्या 203 के माध्यम से लोकसभा में इस संबंध में कहा था कि दरभंगा संसदीय क्षेत्र में मनरेगा से क्रियान्वित अमृत सरोवर सहित अन्य सभी योजनाओं को पारदर्शिता की अनदेखी कर बंदरबाट कर लिया गया तथा फर्जी ढंग से खानापूरी की गई जिसके उत्तर में विभागीय मंत्री के द्वारा उन्हें लिखित जानकारी दी गई है कि दरभंगा संसदीय क्षेत्र के हर प्रखंड में मनरेगा की सभी योजनाओं की केन्द्रीय जांच टीम के द्वारा शीघ्र ही जांच शुरू की जाएगी तथा जिला से प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक इसमें संलिप्त सभी अधिकारी अभियंता एवं कर्मी को चिन्हित कर उनके ऊपर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सांसद डा ठाकुर ने दरभंगा संसदीय क्षेत्र में चल रहे योजनाओं में गुणवत्ता तथा पारदर्शिता को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि ऐसी योजनाओं में भ्रष्टचार करने वाले लोगों का जेल जाना तय है तथा पारदर्शिता से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता है।
सांसद डा ठाकुर ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश अभी अमृत महोत्सव मना रहा है और केंद्र सरकार की योजनाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता की अनदेखी करना घोर तथा अक्षम्य अपराध है तथा ऐसे अपराधों के लिए उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Exit mobile version