Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ : मान के जिला स्तरीय डेलीगेट (प्रतिनिधि) पद पर निर्विरोध निर्वाचित

दरभंगा : हायाघाट व्यापार मंडल के प्रतिनिधि सह श्रीरामपुर पैक्स अध्यक्ष भूपति नाथ चौधरी, लहेरियासराय व्यापार मंडल के प्रतिनिधि प्रदीप कुमार चौधरी एवं दरभंगा सदर व्यापार मंडल के प्रतिनिधि अजय कुमार को बिस्कोमान के जिला स्तरीय डेलीगेट (प्रतिनिधि) पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी(बिस्कोमान बिहार एवम झारखंड)सह जिला सहकारिता पदाधिकारी दरभंगा प्रेम कुमार शर्मा द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया गया मौके पर बिस्कोमान के केवटी कृषक सेवा केंद्र के सहायक गोदाम प्रबंधक एवं बिठौली कृषक सेवा केंद्र के सहायक गोदाम प्रबंधक राहुल कुमार मौजूद थे। विदित हो कि दरभंगा जिला से एक मात्र हायाघाट व्यापार मंडल के प्रतिनिधि भूपति नाथ चौधरी बिस्कोमान के निदेशक मंडल के निर्वाचन में 100 शेयर धारक होने के कारण निदेशक /अध्यक्ष/उपाध्यक्ष पद पर अभ्यर्थी हो सकते है ।बिस्कोमान बिहार एवम झारखंड के जिला स्तरीय डेलीगेट (प्रतिनिधि) पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर दरभंगा जिला के सभी पैक्स एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष सहित राज्य के अधिकांश सहकारिता से जुड़े प्रतिनिधि द्वारा बधाई दिया गया।

Exit mobile version