CITIZEN AWAZ : अनुसूचित जाति उपयोजना अंतर्गत संपन्न हुई “गरमा फसल उत्पादन पर कृषक संगोष्ठी”

Darbhanga Jale  : कृषि विज्ञान केन्द्र, जाले, दरभंगा परिसर पर आज अनुसूचित जाति उपयोजना अंतर्गत आज एकदिवसीय “गरमा फसल उत्पादन पर कृषक संगोष्ठी” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पद्म भूषण हुकुम देव नारायण यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया तथा अपने संबोधन में किसानों के लिए बिहार राज्य सरकार एवं भारत सरकार की विभिन्न विभागों जैसे नाबार्ड, राष्ट्रीय उद्यान मिशन से मिलने वालीं सुविधाएं एवं विभिन्न प्रकार की वैज्ञानिक तकनीकों जैसे पॉलीहाउस, जीरो टिलेज एवं समेकित कृषि प्रणाली को अपनाने पर जोर दिया और इन तकनीकों में सरकार की तरफ से मिलने वाले सहायता को भी बताया। इसके अतिरिक्त मानव स्वास्थ्य से जुड़ी हुई परंपरागत एवं प्राकृतिक खेती पर भी जोर दिया। कृषि विज्ञान केन्द्र, जाले, दरभंगा के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ दिव्यांशु शेखर सर ने अपने केंद्र पर चल रहे विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर प्रकाश डाला और वर्तमान में चल रहे जिला के युवाओ के लिए प्रशिक्षण जैसे आधुनिक कृषि यत्रों की मरम्मत एवं रखरखाव एवं हाइटेक हार्टिकल्चर के बारे में बताया। साथ ही धीरेन्द्र कुमार, जिला पार्षद, जाले, एवं सुनील कुमार मिश्रा समाजसेवी, जिला मधुबनी ने भी किसानों के इस कार्यक्रम में योगदान दिया। इस मौके पर इंजी निधि कुमारी के नेतृत्व में पिछले 5 दिन से युवा वर्ग के लिए चल रहे “कृषि यत्रों की मरम्मत एवं रखरखाव” पर प्रशिक्षण प्राप्त किए प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी वितरण किया गया।

Leave a Comment