Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga News: प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज-3 के तहत बहादुरपुर विधानसभा के फुलवरिया से खराजपुर अमाडीह हिछौल

बहादुरपुर विधानसभा के फुलवरिया से खराजपुर अमाडीह हिछौल, 7.447 किलोमीटर लंबे सड़क का शिलान्यास किया

दरभंगा : गांव-गांव तक पक्की सड़क संपर्कता प्रदान करना मोदी सरकार की प्राथमिकता है, उक्त बातें दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कही। वह शुक्रवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज-3 के तहत बहादुरपुर विधानसभा के फुलवरिया से खराजपुर अमाडीह हिछौल, 7.447 किलोमीटर लंबे सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि 5.26 करोड़ रूपये की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होगा। उन्होंने शिलान्यास के उपरांत जनसमूह को भी संबोधित किया और लोगों को मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एवं दरभंगा व मिथिला क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों की जानकारी दी। शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ता और आम लोगों द्वारा सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि इस बारसमासी पीएमजीएसवाई सड़क के बन जाने के पश्चात क्षेत्र के दर्जनों गांव के हजारों लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आज नई ऊंचाइयों को छूते हुए अकल्पनीय विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ग्रामीण इलाकों के समुचित विकास और बेहतर सड़क उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। ग्रामीण इलाके में बेहतर सड़क संपर्कता होने से गांव का सामाजिक -आर्थिक विकास तेज गति से होगा।

सांसद ठाकुर ने कहा की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सिर्फ दरभंगा में 293 करोड़ की लागत से 325 किलोमीटर सड़क का निर्माण स्वीकृत है, जिसमे कई सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और कई निर्माणाधीन है। उन्होंने कहा की दरभंगा संसदीय क्षेत्र में कई दर्जन सड़के और पुल निर्माण को स्वीकृति दी गई है, जिसके लिए लम्बे समय से प्रयासरत था। उन्होंने कहा की आने वाले समय में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कारण दरभंगा में ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई के माध्यम से ग्रामीण सड़कों को उन्नत करके वर्तमान ग्रामीण सड़क नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है।

सांसद ने कहा कि वर्तमान समय में जहां विश्वभर में अशांति और उथल पुथल फैला हुआ है, वहीं नरेंद्र मोदी के बेहतर नीति के कारण देश में स्थिरता है और अपने आर्थिक और सामरिक विकास पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि विपक्षी इंडी एलायंस के नेता देशहित के मुद्दे पर भी राजनीति करने और लोगों को दिग्भ्रमित करने से बाज नहीं आते है, ऐसे में मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास को चरितार्थ करते हुए देश में सर्व समावेशी विकास के साथ साथ एक मजबूत और नए भारत बनाने का कार्य कर रही है। सांसद ने उपस्थित अधिकारी को समय पर गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिए ताकि आम लोगों को जल्द इसका लाभ मिले।

मौके पर बहादुरपुर विधायक व पूर्व मंत्री मदन सहनी जी ने कहा उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने के साथ राज्य में तीव्र गति से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत के विकास के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार पूरी तत्परता से कार्य कर रही है।

इस दौरान बैजनाथ मिश्रा, ज्योति कृष्ण झा, शशि शाह, राजीव कुमार मिश्रा,प्रेम कुमार मिश्रा रिंकू जी, कुमार अभिषेक, विकास चौधरी , मदन कुमार झा, आर के दत्त, सुमन सिंह, आशुतोष, कामदेव यादव, कृष्ण भगवान झा, अंकित कुमार, उपेंद्र साहनी, सिंघेश्वर साहनी, गूगल साहनी, रामकृपाल साहनी, रमेश साहनी, शायम, कुमार मिश्रा, मदन कुमार झा, अशेशर पासवान, शत्रुघ्न मंडल, पप्पू कुमार, तरुण कुमार मिश्रा,भरत चौरसिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।

Exit mobile version