Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga Airport: एयरपोर्ट पर 36 करोड़ की लागत 2.4 एकड़ में बन रहे नए टर्मिनल बिल्डिंग का जल्द होगा लोकार्पण

दरभंगा : एयरपोर्ट पर 36 करोड़ की लागत 2.4 एकड़ में बन रहे नए टर्मिनल बिल्डिंग का जल्द होगा लोकार्पण उक्त बातें दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने शनिवार को दरभंगा एयरपोर्ट का निरीक्षण के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट पर 2.4 एकड़ भूमि पर 36 करोड़ की लागत से बन रहे नए टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही इसका लोकार्पण होगा। इस दौरान उन्होंने चल रहे निर्माण कार्य का गहन निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिया। सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा पूर्व में ही भारतीय वायु सेना के 2.3 एकड़ भूमि पर सिविल एनक्लेव का निर्माण किया जा चुका है। वहीं इस नए टर्मिनल बिल्डिंग के बन जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

सांसद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अनुरूप विकसित करने के लिए काफी गंभीर है। इसको लेकर भारत सरकार नव हस्तांतरित 78 एकड़ जमीन पर 918 करोड़ की लागत से नए टर्मिनल बिल्डिंग, एप्रन सहित अन्य चीजों के निर्माण के लिए स्वीकृति दे चुकी है और इसका डीपीआर भी बन चुका है। एजेंसी चयन और कार्य आवंटन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जल्द कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा एयरपोर्ट के विकास के लिए जमीन हस्तांतरण में वर्षों विलंब करने के कारण इसका विकास और विस्तार रुका हुआ था।
सांसद ने कहा कि सीमित संसाधन और राज्य सरकार के असहयोगात्मक रवैया के वाबजूद अब तक दरभंगा एयरपोर्ट से रिकॉर्ड 18 लाख यात्री उड़ान सेवा का लाभ ले चुके है और उड़ान योजना अंतर्गत यह एयरपोर्ट देश के सफलतम एयरपोर्ट में शामिल है। उन्होंने कहा कि रनवे पर कैट वन लाइटिंग लगाने का कार्य भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से यात्री विमान का परिचालन प्रारंभ होना दरभंगा सहित सम्पूर्ण मिथिलावासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव जीत के पश्चात से ही वह दरभंगा एयरपोर्ट से यात्री विमान परिचालन हेतु प्रयासरत थे और वह 08 नवंबर 2020 को कई बुनियादी सुविधा के अभाव के वाबजूद वह इस एयरपोर्ट से उड़ान योजना के तहत यात्री विमान परिचालन प्रारंभ करने में सफल रहे थे।

सांसद डॉ ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा दरभंगा को एक और तोहफा मिला है। आगामी 01 फरवरी से दरभंगा एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान परिचालन प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में भगवान श्री राम जी का दिव्य प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों होना है। इस पावन मौका पर दरभंगा से अयोध्या का हवाई मार्ग से जुड़ना किसी बड़े सपने के पूरा होने जैसा है। उन्होंने कहा कि स्पाइस जेट के विमान से लोग कम समय में अयोध्या जाकर भगवान श्री राम जी एवं जगत जननी मां जानकी जी का दर्शन और पूजा अर्चना कर सकेंगे ।

बैठक के दौरान एयरपोर्ट निदेशक पार्था साहा, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर सुभाष कुमार पासवान, अभयानंद झा, सुजीत मल्लिक, राजेश यादव सहित कई लोग उपस्थित रहें।

Exit mobile version