दरभंगा : बार एसोसिएशन भवन दरभंगा में बुधवार को अखंड बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी अधिवक्ता डाॅ.श्रीकृष्ण सिंह की 63 वीं पुण्यतिथि अधिवक्ताओं ने मनाई। श्रीबाबू ने 1915 में मुंगेर सिवलकोर्ट में वकालत शुरु किया।वे अपना समृद्ध वकालतपेशा को छोड़कर 1921 में स्वतंत्रता संग्राम में समर्पित हो गये।
अधिवक्ता अरुण कुमार मिश्र, अनिल कुमार सिंह, अरुण कुमार चौधरी, रमणजी चौधरी, संजीव कुमार कुंवर, नर्मदेश्वर नाथ कुमर, रंजीत कुमार शंडवार,अमर कुमार,उदय लालदेव,रामवृक्ष सहनी,हबाब हासमी,किरण कुमारी,,संजीव कुमार,कमलाकांत झा,अनिल कुमार मिश्रा, सुधीर कुमार चौधरी,अनिता आनंद,भवनाथ मिश्र, विजय नारायण चौधरी, बूलन कुमार झा, नविनेन्द्र कुमार मिश्र, अजय कुमार सिंह समेत सैकड़ों अधिवक्ताओं ने श्रीबाबू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

