Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga Crime अपराधिक घटना को अंजाम देने से पूर्व दो अंतर जिला अभियुक्तों की गिरफ्तारी

दरभंगा : दिनांक-15.12.23 को जाले थाना क्षेत्र अंतर्गत संध्या गस्ती के कम में समय करीब 08:45 बजे वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति जो की भरवाड़ा की ओर से जाले की ओर आ रहा था जिसे पुलिस चेकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया परंतु उक्त बाइक सवार तेजी से बाइक चलाकर पुलिस को पार कर भागने लगा। जिसे पुलिस वाहन एवं पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर ग्राम लतराहा में पकड़ा गया। जिसकी विधिवत तलाशी लेने पर 01 देशी पिस्टल, 01 देशी कट्टा एवं 13 जिंदा कारतुस बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता 01. रंजीत साह, पे०-स्व० जादोलाल साह, सा०-थाहर, थाना-रून्नी सैदपुर, जिला-सीतामढ़ी।02. राजीव कुमार, पे० श्यामबाबु राय, सा०-शिबनगर, थाना-कटरा, जिला-मुजफ्फरपुर।बरामदगी की गयी 1 देशी पिस्टल 01 देशी कट्टा।13 जिंदा कारतुस । 01 हिरो स्प्लेन्डर रजि० नं0- BR 06 CL. 2238 02 मोबाईल ।रंजीत साह, पे०-स्व० जादोलाल साह का अपराधिक इतिहास। रून्नी सैदपुर थाना कांड सं0-341/23, दि0-26.06.23, धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट। 02. रून्नी सैदपुर थाना कांड सं0-17/15, दि0-13.01.15, धारा-307/34 भा०द०वि० ।03. रून्नी सैदपुर थाना कांड सं0-349/15, दि0-20.06.15, धारा-302/34 भा०द०वि० ।04. रून्नी सैदपुर थाना कांड सं0-197/15, दि0-19.04.15, धारा-307/429/447/34 भा०द०वि० एवं 27आर्म्स एक्ट ।

05. रुन्नी सैदपुर थाना कांड सं0-262/22, दि0-24.05.22, धारा-341/342/387/349/307/504/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।

WhatsAppFacebookTwitterShare
Exit mobile version