सिटीजन आवाज़ : iON Digital Zone iDZ1 परीक्षा केन्द्र पर आयोजित होगी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त माध्यमिक (10+2)भर्ती ऑनलाइन परीक्षा 2024

दरभंगा :  जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन ने बताया गया कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त माध्यमिक (10+2) भर्ती ऑनलाइन परीक्षा 2024 (टीयर-1) दिनांक 01,02,03,04,05,08,09,10 एवं 11 जुलाई 2024 को चार सत्रों में पूर्वाह्न 9:00 से 10:00 तक, दोपहर 11:45 बजे से 12:45 बजे तक व अपराह्न 02:30 बजे से 3:30 बजे तथा अपराह्न 5:15 बजे से 6:15 बजे तक टी.सी.एस (TCS) के सहयोग से दरभंगा शहरी क्षेत्र स्थित iON Digital Zone iDZ1, Khajasarai, Near Govt Middle School/Fathmis House, Khajasarai, Laheriasarai, Darbhanga में आयोजित की गई है।

उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षा केन्द्र पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त एवं सफलतापूर्वक परीक्षा संचालन कराने हेतु परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र के आस-पास 200 गज की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगा।
उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्ति नोडल पदाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल प्रत्येक परीक्षा तिथि को 7:30 बजे पूर्वाह्न में परीक्षा केंद्र पर निश्चित रूप से पहुंच जाएंगे।
परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र देखकर एवं उनका चेहरा का मिलान उसे पर लगे फोटो अथवा वैध परिचय पत्र से करके ही जाने देंगे। वे परीक्षा केंद्र पर तब तक बने रहेंगे जब तक परीक्षा संपन्न होने के पश्चात परीक्षा से संबंधित डाटा इंटरनेट के माध्यम से सेंट्रल सर्वर पर भेज न दिया जाए तथा परीक्षा सामग्री (आयोग प्रवेश पत्र प्रति अटेंडेंस शीट) बैगों में सिल ना कर दिया जाए।
उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षार्थी एवं परीक्षा से संबंधित अन्य सभी व्यक्ति मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रोनिक पेन, पेजर, व्हाइटनर, इरेज़र, ब्लेड, सेल्युलर फोन एवं अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा*। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों परीक्षार्थी/ अभिभावक पर सुसंगत धाराओं के तहत क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष लहेरियासराय अपने क्षेत्र स्थित उक्त परीक्षा केंद्र पर सतत निगरानी रखेंगे तथा स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा को संपन्न कराएंगे।

Leave a Comment