दरभंगा : लोकसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने सोमवार को एफ.एस.टी, व्यय लेखा पर्यवेक्षक के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा अबतक किये गए कार्यों से व्यय प्रेक्षक महोदय को अवगत कराया।
उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश का कड़ाई/सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेगें।
उक्त अवसर पर संबंधित अधिकारियों के साथ व्यय प्रेक्षक का लाइजनिंग ऑफिसर शाहनवाज रहमत भी उपस्थित थे।

