CITIZEN AWAZ : मिथिला वन प्रमंडल दरभंगा भास्कर चंद्र भारती ने अपने अधीनस्थ अधिकारी वनों के क्षेत्र पदाधिकारी को एक आदेश जारी किया है
दरभंगा : हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के तीन पार्कों को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के वन प्रमंडल पदाधिकारी, मिथिला वन प्रमंडल दरभंगा भास्कर चंद्र भारती ने अपने अधीनस्थ अधिकारी वनों के क्षेत्र पदाधिकारी को एक आदेश जारी किया है कि बिहार राज्य आवास बोर्ड कॉलोनी लहेरियासराय दरभंगा अंतर्गत स्थित पार्क का हस्तांतरण प्राप्त करने के लिए,बिहार राज्य आवास बोर्ड दरभंगा प्रमंडल दरभंगा से मनोज कुमार कनीय अभियंता को प्राधिकृत किया गया है। मनोज कुमार से समन्वय स्थापित कर अविलंब नियमानुकूल पार्क हस्तांतरण की कारवाई सुनिश्चित करना है। इस पत्र में हाउसिंग बोर्ड स्थित पार्क 3,4 और 6 को पूर्ववत स्वामित्व के अनुरक्षण, विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य किया जाना है,विदित हो कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी विकासात्मक समिति के कार्यकारणी अध्यक्ष ललन कुमार झा ने हाल ही में कॉलोनी के चयनित 8 पार्कों और कॉलोनी के सभी सड़क मार्ग के दोनों किनारें पेड़ लगाने व पार्कों को राजधानी पटना के इको पार्क के तर्ज पर निर्माण करने के लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी भास्कर चंद्र भारती, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा था, ललन झा ने बताया कि कॉलोनी के दोनों सड़क मार्ग में 1100 पेड़ लगाने के लिए डीएफओ साहब ने वनों के अधिकारी के नेतृत्व में एक तीन सदस्यीय टीम का गठन किये थे,जिसमे तारकिशोर प्रसाद, विकाश कुमार शामिल थे, जिसका विस्तृत प्रतिवेदन के आधार पर डीएफओ साहब ने पेड़ लगाने और पार्क हस्तांतरण आदेश जारी किए हैं,एवं इस कार्य को इतना जल्द क्रियान्वयन करने के लिए डीएफओ व प्रबंध निदेशक के प्रति आभार व्यक्त किया है।