Darbhanga News मंत्रियों के अभिनंदन समारोह में सांसद ने भरी हुंकार, कहा मोदी के संकल्पों को आगे बढ़ाएं

CITIZEN AWAZ डबल इंजन की सरकार की हर योजना को धरातल पर साकार करें – सांसद 

दरभंगा : भाजपा एक राजनीतिक दल नहीं है बल्कि सेवा समर्पण तथा संकल्प सिद्धि की विचारधारा है। इस विचारधारा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी पार्टी के मंत्री, सांसद विधायक के साथ हर कार्यकर्ताओं के ऊपर है। तथा जिम्मेदार लोग इसके साकार होने के लिए लग जाएं।
बिहार सरकार में मंत्री बने दरभंगा जिला से भाजपा विधायक संजय सरावगी तथा जीवेश मिश्र के सम्मान में जिला भाजपा द्वारा लहेरियासराय स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मान सह अभिनंदन समारोह में स्थानीय सांसद डा गोपाल जी ठाकुर ने उपरोक्त बातें कही।
दरभंगा पश्चिमी जिलाध्यक्ष आदित्यनारायण चौधरी मन्ना की अध्यक्षता में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा बिहार की डबल इंजन सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के रूप में संजय सरावगी तथा नगर विकास मंत्री के रूप में जीवेश मिश्र के अनुभवों से संगठन तथा सरकार दोनों को लाभ मिलेगा।
सांसद डा ठाकुर ने दोनों मंत्रियों को उनके नए दायित्वों तथा जिम्मेदारियों के लिए बधाई तथा शुभकामना देते हुए कहा कि दरभंगा जिला भाजपा से हरि सहनी पहले से ही मंत्री हैं और अब फिर इसी जिला से दो नए विधायकों को मंत्री पद की जिम्मेदारी देकर इस जिला के लिए आने समय के लिए जिम्मेदारी बढ़ गई है जिसके निहितार्थो को समझना होगा।
सांसद डा ठाकुर ने 2025 के आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जिले के सभी दस विधानसभाओं में एनडीए गठबन्धन की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया

Leave a Comment