Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ : दरभंगा तथा मिथिला के लिए उपलब्धियों का दिन होगा 18 जुलाई, पीएम मोदी देंगे कई सौगात : सांसद 

पीएम मोदी का बिहार दौरा दरभंगा के साबित होगा वरदान – डा गोपाल जी ठाकुर

पीएम मोदी के बिहार दौरे से दरभंगा को लगेंगे विकास कार्यों के पंख – डा गोपाल जी ठाकुर

दरभंगा : सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर कोने में ऐतिहासिक विकास कार्य किए गए हैं।
बिहार के मिथिला खासकर दरभंगा में पीएम मोदी के द्वारा जितनी योजनाएं दी गई तथा जितने विकास कार्यों को पूरा किया जा रहा है वह देश के मानचित्र पर एक उदाहरण साबित हो रहा है।
18 जुलाई को पीएम मोदी का बिहार दौरा दरभंगा तथा मिथिलावासियों के लिए उपलब्धियों के साथ नया कीर्तिमान स्थापित करेगा जब पीएम दरभंगा की कई योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे।
दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने 18 जुलाई को पीएम के बिहार दौरे में दरभंगा तथा मिथिला के विभिन्न योजनाओं को शामिल किए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि 18 जुलाई को पीएम मोदी दरभंगा से लखनऊ गोमतीनगर तक चलने वाली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तथा अमृतसर से दरभंगा होकर सहरसा तक नई अमृत भारत ट्रेन को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
सांसद डा ठाकुर ने बताया कि इसके साथ ही ऐतिहासिक तथा सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नरकटियागंज रक्सौल सीतामढी दरभंगा 4079 करोड़ की लागत से 256 किलोमिटर रेल लाइन के दोहरीकरण का शिलान्यास करेंगे।
सांसद डा ठाकुर ने पीएम मोदी जी के दौरे में शामिल योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि 18 जुलाई को ग्यारह करोड़ रुपए की लागत से बिहार का दूसरा एसटीपीआई सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क अर्थात आईटी पार्क का लोकार्पण भी करेंगे।
सांसद डा ठाकुर ने इन रेल परियोजनों तथा आईटी पार्क के लिए अपने योगदानों की चर्चा करते हुए कहा कि शिलान्यास तथा लोकार्पण किए जाने वाले रेलवे परियोजनाओं के लिए उन्होंने लोकसभा के साथ साथ रेलवे स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में अपनी बातें मजबूती से रखी थी तथा पीएम मोदी एवं रेलमंत्री से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर आग्रहपत्र भी दिया था जबकि आईटी पार्क की के लिए उन्होंने सांसद बनने के बाद जमीन अधिग्रहण तथा रजिस्ट्री के लिए दिन रात मेहनत की थी।
पीएम मोदी के बिहार दौरे की महत्ता को रेखांकित करते हुए सांसद डा ठाकुर ने कहा कि इन योजनाओं तथा परियोजनाओं के लिए साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों की ओर से पीएम मोदी तथा केंद्र एवं बिहार की एनडीए सरकार को साधुवाद है।

Exit mobile version