Site icon CITIZEN AWAZ

दरभंगा सांसद ने 8.89 करोड़ रूपये की लागत से बंघात चौक से गंगौली कनकपुर तक, 8.730 किलोमीटर लंबे सड़क का शिलान्यास किया

ग्रामीण भारत के समग्र विकास में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की भूमिका महत्वपूर्ण : सांसद

दरभंगा : आज दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज थ्री के तहत दरभंगा ग्रामीण विधानसभा में बंघात चौक से गंगौली कनकपुर तक वाया लक्ष्मीपुर, रामपुर, कटमा बथई 8.730 किलोमीटर लंबे सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि 8.89 करोड़ रूपये की लागत से दरभंगा ग्रामीण विधानसभा के इस सड़क का निर्माण होगा। उन्होंने शिलान्यास के उपरांत दरभंगा ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत मनीगाछी प्रखंड के गंगौली कनकपुर और बंघात ग्राम तथा अलीनगर विधानसभा के तारडीह प्रखंड के कटमा बथई ग्राम में जनसभा को भी संबोधित किया।

सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि दरभंगा संसदीय क्षेत्र के इस सड़क के बन जाने से दरभंगा ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत मनीगाछी प्रखंड और अलीनगर विधानसभा अंतर्गत तारडीह प्रखंड के कई पंचायतों और दर्जनों गावों के लाखों की आबादी को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह सड़क सघन आबादी होकर गुजरती है और सड़क की जर्जर स्थिति होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन इसके बन जाने बाद लाखों की आबादी को आवागमन में काफी सुविधा होगी और बुनियादी सुविधाओं तक बेहतर पहुंच मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क निर्माण के बाद ग्रामीण क्षेत्र की प्रगति और अधिक तीव्र होगी तथा आम लोगों के जीवन में खुशहाली भी आएगी।

सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा इस सड़क को बनाएं जाने की मांग वर्षों से की जा रही थी, जो मोदी सरकार के कार्यकाल में पूरा हो रहा है जिससे आम लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई के माध्यम से ग्रामीण सड़कों को उन्नत करके वर्तमान ग्रामीण सड़क नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक-आर्थिक विकास में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की भूमिका अहम है।

ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण सड़क कनेक्टिविटी सुदृढ़ होने से सामाजिक और आर्थिक सेवाओं तक लोग आसानी से पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि बेहतर सड़के कृषि आय और रोजगार के अवसर बढ़ाती है तथा गरीबी उन्मूलन के प्रयासों में भी योगदान देती है।

सांसद ने कहा कि पीएमजीएसवाई फेज थ्री के तहत दरभंगा में ऐतिहासिक कार्य हो रहा है, सड़कों का जाल बिछाकर सुदूर गांवों को मुख्य सड़कों, ग्रामीण बाजारों, अस्पताल, विद्यालयों, प्रखंड मुख्यालय आदि से संपर्कता प्रदान की जा रही है। उन्होंने जोर देते हुए सड़क का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ किए जाने हेतु भी विभागीय अधिकारी व संवेदक को निर्देशित किया।

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और विभागीय मंत्री गिरिराज सिंह जी के नेतृत्व दरभंगा व मिथिला सहित राज्य और देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई ना सिर्फ ग्रामीण सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करती है बल्कि भारत में समावेशी विकास लाने, लोगों की आजीविका में सुधार करने और ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत के समग्र विकास में पीएमजीएसवाई की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।

मौके पर गंगौली कनकपुर में सांसद ने जनसंघकालीन कार्यकर्ता विनय चौधरी, सितांबर जी, विनय झा का मिथिला परंपरा अनुसार सम्मानित किया।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष दिलीप मंडल, माधव झा आजाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह जी, गंगौली कनकपुर पंचायत के मुखिया शंकर झा, सरपंच जनक भंडारी, सुनील चौधरी, विनय पासवान, कटमा बहुअरवा पैक्स अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, बौआ यादव, नंदन झा, हुक्मदेव यादव, कैलाश जी, रणधीर सिंह, पंकज कंठ, लगमा पंचायत के उपमुखिया शंभू ठाकुर, उगन यादव, केशव यादव, संतोष पासवान, ठकाई मुखिया, मुनाई महतो, योगेंद्र पोद्दार, नरेश लाल सहनी, रजनीश झा, राम उदगार प्रसाद, अभयनाथ झा, सुलेखा झा, अनुराधा जी, अवधेश झा, भुवनेश्वर सहनी, लक्षु दास, अजय राम, विजय पोद्दार, सुनील कुमार सिंह, विनय प्रसाद, रामचंद्र कामत, राजेंद्र मंडल, श्रवण सिंह, कृत्यानंद सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहें।

Exit mobile version