Darbhanga News नगर विकास विभाग की बैठक में गुम हुए तालाबों का मुद्दा मंत्री के समक्ष सांसद ने उठाए

CITIZEN AWAZ दरभंगा तालाबों की जमीन का भू माफियाओं द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की मिली भगत से अतिक्रमण

नगर निगम दरभंगा ने विकास के मुद्दे पर बनाया स्वर्णिम इतिहास : सांसद 

दरभंगा : सरकारी नक्शा में मौजूद सैकड़ों सरकारी तालाबों के धरातल से विलुप्त होने, उन तालाबों की जमीन का भू माफियाओं द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की मिली भगत से अतिक्रमण कर निजी उपयोग के मुद्दे पर दरभंगा के
सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा ठाकुर ने दरभंगा नगर निगम के सभागार में नगर विकास मंत्री श्री नितिन नवीन का ध्यान आकृष्ट कराया तथा ठोस पहल करने का आग्रह किया । सांसद डा ठाकुर ने सरकारी नक्शा में मौजूद लेकिन धरातल से गुम हुए सैकड़ों तालाबों के मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए मंत्री श्री नवीन से कहा कि उनकी अध्यक्षता में विगत दिनों सम्पन्न दिशा की बैठक में अधिकारियों ने सिर्फ चौंतीस तालाब के अस्तित्व में पाए जाने का रिपोर्ट दिया है जो आश्चर्यजनक है क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर जमीनों की हो रही हेराफेरी में नगर निगम तथा जिला प्रशासन मूक रहकर क्यों देखती रही। सांसद डा ठाकुर ने इन सभी तालाबों का नक्शा के हिसाब से जमीन की मापी सीमांकन तथा अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने का आग्रह किया। सांसद डा ठाकुर ने नगर निगम दरभंगा द्वारा आज किए गए विभिन्न विकासात्मक कार्यों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने विकास के मुद्दे पर एक नया आयाम स्थापित किया है जिसके लिए मंत्री बधाई के पात्र हैं।
सांसद डा ठाकुर ने चट्टी गुमटी से दोनार तक रेलवे लाइन के किनारे नाला निर्माण को दोनों तरफ आगे बढ़ाते हुए इसे कांगवा गुमटी से पांडसराय तक करने का सुझाव भी दिया
इस मौके पर सांसद डा ठाकुर ने मंत्री नवीन को पाग एवं अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया

Leave a Comment