Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga MP News : दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने मुंबई में रेल संबंधी स्थायी समिति के अध्ययन दौरे में आयोजित बैठक

दरभंगा : आज रेल संबंधी स्थायी समिति एवं रेल मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य सह दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने मुंबई में रेल संबंधी स्थायी समिति के अध्ययन दौरे में आयोजित बैठक में सहभागित की। उन्होंने मिथिला व दरभंगा को अमृत भारत ट्रेन की सौगात देने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज दरभंगा से अमृत भारत ट्रेन अयोध्या धाम होते हुए आनंद बिहार के लिए रवाना हुई है।

सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि मिथिला के केंद्र दरभंगा से मुंबई के लिए नई ट्रेन की मांग की। उन्होंने दरभंगा – मुज्जफरपुर और सकरी-हसनपुर रेलखंड निर्माण सहित मिथिला व दरभंगा क्षेत्र से संबंधित रेल विकास परियोजनाओं में तेजी लाने की बात कही।

सांसद ठाकुर ने कहा कि म्यूजियम गुमती पर लो कॉस्ट ओवरब्रिज का शिलान्यास होगा और लहेरियासराय स्टेशन पर निर्माणाधीन लो कास्ट ओवरब्रिज का शुभारंभ यथाशीघ्र होगा। उन्होंने कहा कि लहेरियासराय स्टेशन से चट्टी गुमती और मालगोदाम से पंडासराय गुमती तक स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य भी शीघ्र पूर्ण होगा।

सांसद ने कहा कि पंडासराय, बेला व कंगवा, दिल्ली मोड़, चट्टी गुमती पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने कहा कि दोनार आरओबी निर्माण को लेकर भी प्रयासरत हूं। उन्होंने कहा कि शहर के सभी आरओबी निर्माण को लेकर लगातार लंबे से प्रयासरत रहा हूं।

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का मिथिला व दरभंगा के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दरभंगा को एयरपोर्ट, एम्स, आईटी पार्क, राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र, विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन, बिहार का पहला एक्सप्रेस वे(आमस दरभंगा), रेलवे ओवरब्रिज, अमृत भारत ट्रेन आदि की सौगात देकर इसे प्रमाणित किया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के असहयोग के कारण कई परियोजना लंबित है और शिथिल गति से कार्य हो रहा है।

सांसद ने आंग्ल नव वर्ष के शुभ अवसर पर सभी दरभंगा व मिथिला वासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आजादी से अब तक के कालखंड में सिर्फ भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने मिथिला व दरभंगा का मान सम्मान बढ़ाया हैं।

Exit mobile version