अम्मनुलाह उर्फ हीरा द्वारा नाले पर अवैध दुकान का निर्माण किया गया था जिसपर हुई कारवाई – कर्मी ,नगर निगम
दरभंगा: नगर निगम वार्ड संख्या 37 में स्थानीय अम्मनुलाह उर्फ हीरा द्वारा नाले पर अवैध दुकान का निर्माण किया गया था। नगर आयुक्त द्वारा स्थल का सरकारी अमीन से नापी के बाद संबंधित व्यक्ति को नोटिस किया गया। बाद में नगर निगम के द्वारा अधिनियम के तहत की गयी बड़ी कारवाई। शहर में सरकारी ज़मीन तालाब गौशाला का अतिक्रमण तेजी से बढ़ा है।
अतिक्रमणकारी भ्रष्ट कर्मियों से सांठगांठ कर देते है अंजाम।