CITIZEN AWAZ : अभियान छठ महापर्व तक आयोजित,नगर विकास एवं आवास विभाग पटना द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान छठ महापर्व तक आयोजित है
दरभंगा : नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया है जो दरभंगा नगर निगम में संचालित है।
साथ ही नगर विकास एवं आवास विभाग पटना द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान छठ महापर्व तक आयोजित है। इसी क्रम में सरकार के उप सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग पटना द्वारा दशहारा पर्व के अवसर पर दरभंगा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत पूजा पंडालो में निम्न व्यवस्था के आलोक में पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देने का आदेश प्राप्त हुआ है।
(1) पंडालों की संपूर्ण स्वच्छता एवं साफ-सफाई।
(ii) अपशिष्ट का उचित प्रबंधन।
(iii) महिला एवं पुरूष शौचालय की उपलब्धता।
(iv) डस्टबिन की उपलब्धता।
(v) दर्शनार्थी महिला एवं पुरुष हेतु अलग-अलग लाईन की व्यवस्था।
(vi) सुरक्षा और लाईट की पर्याप्त व्यवस्था।
(vii) स्वच्छ स्थान पर फूड स्टॉल एवं पीने का पानी की व्यवस्था।
(viii) गंदे पानी की निकास की व्यवस्था।
(ix) मेला स्थल पर सेनेटरी नैपकीन एवं हैंड सेनीटाईजर की व्यवस्था।
(x) स्थानीय नागरिकों, संगठनों के साथ मिलकर स्वच्छता के लिए रचनात्मक कार्य करना, स्लोगन, पोस्टर, मीडिया कवरेज आदि के माध्यम से प्रचारित करना।
प्रत्येक पूजा पंडालों में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता से संबंधित बैनर-पोस्टर अनिवार्य रूप से लगाया जाना है ताकि नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके।
उपर्युक्त मानदंड के आधार पर पूजा पंडाल समिति को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 10 हजार रुपये,द्वितीय पुरस्कार हेतु 05 हजार रुपये एवं तृतीय पुरस्कार हेतु 03 हजार रुपये निश्चित है।
पुरस्कारों का निर्णय हेतु नगर निकाय स्तर पर समिति का गठन किया गया है।
साथ ही गठित नगर निकाय स्तर के नामित सदस्य नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत पूजा पंडालून का भौतिक निरीक्षण करेंगे एवं मानक के अनुरूप प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार एवं तृतीय पुरस्कार हेतु पूजा पंडालून का चयन करेंगे, एवं नगर आयुक्त को प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे।